ETV Bharat / state

भजनलाल सरकार में मंत्री बनने के बाद पटेल और नागर का बड़ा बयान, कह दी ये बात

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 9:19 AM IST

Bhajanlal Cabinet, राज्सथान की भजनलाल सरकार में मंत्री बनने के बाद जोगाराम पटेल और हीरालाल नागर ने ईटीवी भारत से खास बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा के साथ पूरा कर लोकसभा चुनाव में भाजपा का किला मजबूत करेंगे.

Rajasthan New Ministers
Rajasthan New Ministers
मंत्री नागर और पटेल का बड़ा बयान...

जयपुर. प्रदेश में भजनलाल सरकार ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया. अब मुख्यमंत्री के साथ मंत्री भी विभागों के बंटवारे के साथ प्रदेश के विकास को गति देंगे. विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद सभी ने अपनी अपनी प्राथमिकताएं बताई. इनमें से जोगाराम पटेल और हीरालाल नागर से ईटीवी भारत ने खास बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा के साथ पूरा कर, संकल्प पत्र की घोषणा को पूरा करने का काम करेंगे. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का किला मजबूत करेंगे.

अधूरी योजनाओं को मजबूती देंगे : मंत्री बनने के बाद प्राथमिकताओं पर बात करते हुए हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान में हम भय मुक्त शासन देगे और महिलाओं में सुरक्षा का विश्वास पैदा करेंगे. इसके साथ ही किसानों के साथ जो धोखा हुआ है, उसको संपन्न बनाएंगे. जो योजनाएं कांग्रेस सरकार ने रोकने का काम किया था, वह जल जीवन मिशन की योजना हो या फिर काली सिंध परियोजना, उन सभी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

पढ़ें : भजनलाल सरकार में मंत्री बनने के साथ आवंटित हुए रूम, यहां देखें सूची

नागर ने कहा कि प्रदेश में पांच साल में जिस तरह से कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, हाड़ौती की परवन परियोजना को रोकने का काम किया,. इन सभी परियोजनाओं को स्वीकृत कर हर खेत में पानी पहुंचाने का काम करेंगे. जल जीवन मिशन की योजनाओं के माध्यम से हम हर घर में नल पहुंचाने का काम करेंगे. किसानों को उनकी आपदा में राहत हो या कई तरह के मुआवजे हों, जो कांग्रेस सरकार ने उनकी गिरदावरी नहीं करके अटकाया है, उसको भी हम ठीक करेंगे.

सामान्य कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बना : नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी भी कार्यकर्ता को उठाकर के कोई भी जिम्मेदारी दी जा सकती है और सामान्य कार्यकर्ता भी अच्छा काम कर सकता है. इसका कई बार प्रयोग हमारे देश के प्रधानमंत्री ने किया जो सफल रहे हैं. वहीं प्रयोग राजस्थान में किया गया, जिसके बाद एक सामान्य कार्यकर्ता में नई ऊर्जा पैदा हुई है. लोकसभा चुनाव को लेकर नागर ने कहा कि हम 25 की 25 सीटें जीतेंगे और पूरे देश में 400 से ज्यादा सीटें जितने का जो हमारा लक्ष्य है, उसे पूरा करेंगे.

विकसित प्रदेश बने राजस्थान : जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रदेश के नेतृत्व का और देश के भाजपा के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. मैं विशेष रूप से मेरे आदरणीय मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को एक जिम्मेदार दी और इस जिम्मेदारी को हम निष्ठा से निभाएंगे. सबका साथ, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे. हम सब मिलकर प्रयास करेंगे. पटेल ने कहा कि भाजपा का जो मेनिफेस्टो है, उसको हम मूल मंत्र मान करके आगे बढ़ेंगे. सबका विश्वास जीतें, आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे. विकास की योजनाओं को धरातल पर लाने के उद्देश्य से हम आगे बढ़ेंगे और मुझे पूर्ण विश्वास है कि राजस्थान के विकास को गति देंगे.

संतुलित मंत्रिमंडल है, लोकसभा में मिलेगा फायदा : जोगाराम पटेल ने कहा कि देश और प्रदेश के नेतृत्व में सभी तरह के संतुलन को देखते हुए एक संतुलित मंत्रिमंडल बनाया है. इससे बढ़िया मंत्रिमंडल नहीं हो सकता, जिसमें सभी वर्गों को, सभी क्षेत्रों को और सभी लोगों को समावेश किया गया है. राजस्थान का विकास हो और जो मंत्रिमंडल बना है वह पूर्ण रूप से संतुलित है. सबको स्वीकार करते हुए आने वाली चुनौतियों को पूरा करेगा. पटेल ने कहा कि सभी मंत्री-मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस तरह से काम करेंगे कि आने वाली लोकसभा के चुनाव में 25 की 25 सीटें जीत कर भाजपा को और मजबूत करेंगे.

मंत्री नागर और पटेल का बड़ा बयान...

जयपुर. प्रदेश में भजनलाल सरकार ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया. अब मुख्यमंत्री के साथ मंत्री भी विभागों के बंटवारे के साथ प्रदेश के विकास को गति देंगे. विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने के बाद सभी ने अपनी अपनी प्राथमिकताएं बताई. इनमें से जोगाराम पटेल और हीरालाल नागर से ईटीवी भारत ने खास बात की. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उसे निष्ठा के साथ पूरा कर, संकल्प पत्र की घोषणा को पूरा करने का काम करेंगे. साथ ही आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का किला मजबूत करेंगे.

अधूरी योजनाओं को मजबूती देंगे : मंत्री बनने के बाद प्राथमिकताओं पर बात करते हुए हीरालाल नागर ने कहा कि राजस्थान में हम भय मुक्त शासन देगे और महिलाओं में सुरक्षा का विश्वास पैदा करेंगे. इसके साथ ही किसानों के साथ जो धोखा हुआ है, उसको संपन्न बनाएंगे. जो योजनाएं कांग्रेस सरकार ने रोकने का काम किया था, वह जल जीवन मिशन की योजना हो या फिर काली सिंध परियोजना, उन सभी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे.

पढ़ें : भजनलाल सरकार में मंत्री बनने के साथ आवंटित हुए रूम, यहां देखें सूची

नागर ने कहा कि प्रदेश में पांच साल में जिस तरह से कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया, हाड़ौती की परवन परियोजना को रोकने का काम किया,. इन सभी परियोजनाओं को स्वीकृत कर हर खेत में पानी पहुंचाने का काम करेंगे. जल जीवन मिशन की योजनाओं के माध्यम से हम हर घर में नल पहुंचाने का काम करेंगे. किसानों को उनकी आपदा में राहत हो या कई तरह के मुआवजे हों, जो कांग्रेस सरकार ने उनकी गिरदावरी नहीं करके अटकाया है, उसको भी हम ठीक करेंगे.

सामान्य कार्यकर्ता मुख्यमंत्री बना : नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में किसी भी कार्यकर्ता को उठाकर के कोई भी जिम्मेदारी दी जा सकती है और सामान्य कार्यकर्ता भी अच्छा काम कर सकता है. इसका कई बार प्रयोग हमारे देश के प्रधानमंत्री ने किया जो सफल रहे हैं. वहीं प्रयोग राजस्थान में किया गया, जिसके बाद एक सामान्य कार्यकर्ता में नई ऊर्जा पैदा हुई है. लोकसभा चुनाव को लेकर नागर ने कहा कि हम 25 की 25 सीटें जीतेंगे और पूरे देश में 400 से ज्यादा सीटें जितने का जो हमारा लक्ष्य है, उसे पूरा करेंगे.

विकसित प्रदेश बने राजस्थान : जोगाराम पटेल ने कहा कि प्रदेश के नेतृत्व का और देश के भाजपा के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं. मैं विशेष रूप से मेरे आदरणीय मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को एक जिम्मेदार दी और इस जिम्मेदारी को हम निष्ठा से निभाएंगे. सबका साथ, सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे. हम सब मिलकर प्रयास करेंगे. पटेल ने कहा कि भाजपा का जो मेनिफेस्टो है, उसको हम मूल मंत्र मान करके आगे बढ़ेंगे. सबका विश्वास जीतें, आम आदमी की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम करेंगे. विकास की योजनाओं को धरातल पर लाने के उद्देश्य से हम आगे बढ़ेंगे और मुझे पूर्ण विश्वास है कि राजस्थान के विकास को गति देंगे.

संतुलित मंत्रिमंडल है, लोकसभा में मिलेगा फायदा : जोगाराम पटेल ने कहा कि देश और प्रदेश के नेतृत्व में सभी तरह के संतुलन को देखते हुए एक संतुलित मंत्रिमंडल बनाया है. इससे बढ़िया मंत्रिमंडल नहीं हो सकता, जिसमें सभी वर्गों को, सभी क्षेत्रों को और सभी लोगों को समावेश किया गया है. राजस्थान का विकास हो और जो मंत्रिमंडल बना है वह पूर्ण रूप से संतुलित है. सबको स्वीकार करते हुए आने वाली चुनौतियों को पूरा करेगा. पटेल ने कहा कि सभी मंत्री-मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस तरह से काम करेंगे कि आने वाली लोकसभा के चुनाव में 25 की 25 सीटें जीत कर भाजपा को और मजबूत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.