ETV Bharat / state

जयपुर: महिला अधिकारिता विभाग की ओर से निकाली गई बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली - Jaipur latest Hindi news

जयपुर के बस्सी में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली निकाली गई. रैली में भाग ले रहे अतिथियों ने बालिकाओं के शिक्षा के लिए अभिभावकों को जागरूक किया. नोडल अधिकारी मेनका वरधानी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर विभाग की ओर से जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है.

Rally in jaipur,  Rajasthan latest Hindi news
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 11:06 PM IST

बस्सी (जयपुर). महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सोमवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर आराध्य देव बिदाजी महाराज के चौक से रैली निकाली गयी. रैली को उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली बंशीधर मंदिर, गौर बाजार, नरसिंह मंदिर, कल्याण गंज, बस स्टैंड होती हुई बिदाजी चौक पर खत्म हुई.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा ने कहा कि बेटियां घर की प्यारी सी मुस्कान हैं, बेटियां गीता और कुरान हैं. यदि बेटियों को अभिभावकों की ओर से पूरा सम्मान एवं शिक्षा मिल जाए तो वे अपने गांव के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन कर सकती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विभाग की नोडल अधिकारी मेनका वरधानी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर विभाग की ओर से जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान विभाग की साथिनी घर-घर जाकर शिक्षा से वंचित बालिकाओं को जोड़ रही है. उन्होंने कहा कि बस्सी ब्लॉक, जयपुर जिले में बालिकाओं को शिक्षा से जुड़वाने में अव्वल स्थान पर आया है.

पढ़ें- भौम प्रदोष पर भोलेनाथ की आराधना में लीन रहेंगे श्रदालु

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व बस्सी ग्राम पंचायत सरपंच विनोद कुमार शर्मा, जिला पार्षद बेनी प्रसाद कटारिया, पूर्व उपसरपंच सुधीर शर्मा ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बेटियों को उच्च शिक्षा से लेकर बेटियों की प्रदेश एवं राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी के लिए आह्वान किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर बेटियों को सरकार की ओर से राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को मिलने वाले पुरस्कारों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

वहीं, थानाधिकारी सोहन लाल ने बेटियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी और शपथ दिलवायी. इस अवसर पर क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की साथीनिया और दूसरा दशक की महिलाएं और किशोरियों सहित क्षेत्र की अनेक महिलायें शामिल हुईं.

बस्सी (जयपुर). महिला अधिकारिता विभाग की ओर से सोमवार को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर आराध्य देव बिदाजी महाराज के चौक से रैली निकाली गयी. रैली को उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली बंशीधर मंदिर, गौर बाजार, नरसिंह मंदिर, कल्याण गंज, बस स्टैंड होती हुई बिदाजी चौक पर खत्म हुई.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान गणेश नारायण शर्मा ने कहा कि बेटियां घर की प्यारी सी मुस्कान हैं, बेटियां गीता और कुरान हैं. यदि बेटियों को अभिभावकों की ओर से पूरा सम्मान एवं शिक्षा मिल जाए तो वे अपने गांव के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन कर सकती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विभाग की नोडल अधिकारी मेनका वरधानी ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर विभाग की ओर से जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान विभाग की साथिनी घर-घर जाकर शिक्षा से वंचित बालिकाओं को जोड़ रही है. उन्होंने कहा कि बस्सी ब्लॉक, जयपुर जिले में बालिकाओं को शिक्षा से जुड़वाने में अव्वल स्थान पर आया है.

पढ़ें- भौम प्रदोष पर भोलेनाथ की आराधना में लीन रहेंगे श्रदालु

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व बस्सी ग्राम पंचायत सरपंच विनोद कुमार शर्मा, जिला पार्षद बेनी प्रसाद कटारिया, पूर्व उपसरपंच सुधीर शर्मा ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में बेटियों को उच्च शिक्षा से लेकर बेटियों की प्रदेश एवं राष्ट्रनिर्माण में भागीदारी के लिए आह्वान किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा ने भी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को लेकर बेटियों को सरकार की ओर से राजकीय विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को मिलने वाले पुरस्कारों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

वहीं, थानाधिकारी सोहन लाल ने बेटियों को यातायात के नियमों की जानकारी दी और शपथ दिलवायी. इस अवसर पर क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों की साथीनिया और दूसरा दशक की महिलाएं और किशोरियों सहित क्षेत्र की अनेक महिलायें शामिल हुईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.