जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश में घरेलू अंडर-19 टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में काफी खामियां देखने को मिली. क्योंकि, आरसीए ने यह टूर्नामेंट आनन-फानन में शुरू करवाया है और माना जा रहा है कि फंड की कमी के चलते टूर्नामेंट का आयोजन सही तरीके से नहीं हो पाया.
इस मामले को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि आरसीए पर बैन लगे होने के कारण लंबे समय तक बीसीसीआई की ओर से पैसा अटका हुआ था. हालांकि, अब बैन हट चुका है तो ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बीसीसीआई आरसीए का अटका हुआ फंड जारी कर देगी.
पढ़ें- दीपावली की पूर्व संध्या पर जलाया 'एक दीया सदभाव का'...साम्प्रदायिक सौहार्द का दिया संदेश
सचिव महेंद्र शर्मा ने यह भी कहा कि अगर फंड जारी हो जाता है तो प्रदेश में बेहतर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होगा और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रदेश में 2 नए स्टेडियम का काम भी जल्द से जल्द शुरू हो सकेगा. दरअसल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन उदयपुर और जयपुर में दो नए स्टेडियम बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है और आरसीए सचिव का कहना है कि जैसे-जैसे बीसीसीआई की तरफ से फंड मिलेगा, उससे क्रिकेट टूर्नामेंट और नए स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा.