जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को लेकर लगातार उठापटक जारी है. जहां कल बीसीसीआई की ओर से चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी अपॉइंट किया गया था, तो आज बीसीसीआई ने निष्पक्ष चुनाव की बात करते हुए आरसीए चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.
सीओए ने रिटायर्ड आईपीएस हरिप्रसाद शर्मा को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है. जिसे लेकर आरसीए को मेल भी किया गया है। वही आरसीए ने रजनी रंजन रश्मि को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था. वे मणिपुर के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं. जिसके बाद कल सीपी जोशी गुट की ओर से नया चुनावी कार्यक्रम भी जारी किया गया. जिसमें 4 अक्टूबर को चुनाव करवाने की बात कही गई.
पढे़ं- युवा कैडर ट्रेनियों को सिखाई जाएगी राष्टवाद की थ्योरी : अजीत सिंह
ऐसे में आज से चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिसके तहत 27 और 28 सितंबर को वोटर लिस्ट पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेगी. रामेश्वर डूडी गुट की ओर से इस चुनावी कार्यक्रम को लेकर आपत्ति भी दर्ज कराई गई थी. इसमें कहा गया था कि सीपी जोशी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं.