जयपुर. प्रदेश भर में शुक्रवार से लेकर अगले तीन दिनों तक सरकारी बैकों में हड़ताल रहेगा. दरअसल यबनिसन की ओर से शुक्रवार और शनिवार को बैंक में हड़ताल की घोषणा की गई है. वहीं रविवार को अवकाश होने के चलते अगले तीन दिनों तक बैंको में हड़ताल रहेंगे. और वहीं इस हड़ताल के दौरान 20 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के संयोजक महेश मिश्रा ने बताया कि हड़ताल से पहले हमारी वार्ता बैंक के उच्च अधिकारियों के साथ हुई थी.
लेकिन हमारी किसी भी मांग पर सहमति नहीं बन पाई है. महेश मिश्रा ने बताया कि यूनियन केंद्र सरकार से अपने लंबित समझौतों को लागू करने की मांग कर रही है. जिसमें वेतन समझौता मुख्य है, वहीं RBI की तर्ज पर बैंकों में भी फाइव डे वीक लागू करने की मांग यूनियन की तरफ से की गई है.
पढ़ें: बैंक कर्मियों की देशव्यापी हड़ताल, लेकिन प्रदेश के सहकारी बैंक खुले रहेंगे
इसके अलावा बैंक कर्मी पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग भी कर रहे हैं. ऐसे में विरोध के रूप में आज प्रदेश भर में 450 से अधिक बैंक शाखाएं बंद रहेंगी. तो वहीं इस हड़ताल के चलते प्रदेश भर में 20 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होगा.ऐसे में आज बैंक कर्मियों ने राजधानी जयपुर स्थित अंबेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन भी किया जहां बड़ी संख्या में बैंक कर्मी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: बैंक कार्मिकों की दो दिवसीय हड़ताल के चलते हाड़ौती में 250 ब्रांच बंद, करोड़ों का कामकाज प्रभावित
अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी..
वहीं यूनियन का कहना है कि अगर इस हड़ताल के बावजूद भी सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है, तो 11 मार्च से लेकर 13 मार्च तक एक बार फिर हड़ताल बैंक कर्मी द्वारा की जाएगी. और अगर इसके बावजूद भी सरकार बैंक कर्मियों की मांग नहीं मानती है, तो 1 अप्रैल से बैंक कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.