ETV Bharat / state

मेड़ता विधायक इंदिरा देवी की लग्जरी कार से बैग चोरी, परिवार के साथ शॉपिंग करने आईं थी छोटी चौपड़ - मेड़ता विधायक इंदिरा देवी

मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी बुधवार शाम जयपुर के छोटी चौपड़ में शॉपिंग करने आईं थीं. इस दौरान उनकी पार्क की हुई कार की पिछली सीट से उनका बैग अज्ञात चोर उठा ले (Bag of Merta MLA Indira Devi Bawari stolen) गए. इस संबंध में विधायक ने गुरुवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

Bag of Merta MLA Indira Devi Bawari stolen in Jaipur, files complaint
मेड़ता विधायक इंदिरा देवी की लग्जरी कार से बैग चोरी, परिवार के साथ शॉपिंग करने आईं थी छोटी चौपड़
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:40 PM IST

जयपुर. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी की लग्जरी कार से नकदी व अन्य सामान से भरा हुआ बैग चोरी होने का मामला सामने आया (Bag of Merta MLA Indira Devi Bawari stolen) है. जिसे लेकर विधायक इंदिरा देवी बावरी ने गुरुवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार में से बैग चुराने का मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और छोटी चौपड़ से लेकर चांदपोल तक लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि बुधवार शाम मेड़ता विधायक इंदिरा देवी शॉपिंग करने के लिए अपनी लग्जरी कार में सवार होकर छोटी चौपड़ आईं थी और कार को छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में पार्किंग में खड़ा किया था. इस दौरान कोई बदमाश कार की पिछली सीट पर रखा हुआ बैग चुराकर ले गया.

पढ़ें: Jhalawar Theft Case: बीडीओ का पैसों से भरा बैग चोरी, तीन CCTV कैमरों में कैद हुआ चोर

घर पहुंचने पर चला बैग चोरी का पता: इंदिरा देवी ने बताया कि बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच में अपने परिवार के साथ छोटी चौपड़ पर शॉपिंग करने गई थीं. इस दौरान उनकी कार चांदपोल बाजार की एक दुकान के सामने पार्किंग में खड़ी थी. कार की पिछली सीट पर एक बैग रखा हुआ था, जिसमें एक आईफोन, एमएलए का आईडी कार्ड, शॉपिंग के लिए 50 हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद थे. कार का पिछला शीशा खुला हुआ था, जिस पर अज्ञात बदमाश ने पीछे की सीट पर रखा हुआ बैग चोरी कर लिया.

पढ़ें: व्यापारी का 30 लाख रुपए से भरा बैग चोरी, ड्राइवर और नौकरानी पर शक

शॉपिंग करने के बाद विधायक अपने परिवार के साथ छोटी चौपड़ से निकल गईं. उसके बाद 200 फीट बाईपास के पास उन्होंने एक दुकान से घरेलू सामान खरीदा और फिर न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित अपने आवास पर पहुंची. घर के नजदीक पहुंचने पर जब उन्होंने कार में रखा बैग संभाला, तो वह गायब मिला. रात अधिक हो जाने के चलते इंदिरा देवी ने उस वक्त पुलिस में शिकायत नहीं दी और गुरुवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

जयपुर. राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी की लग्जरी कार से नकदी व अन्य सामान से भरा हुआ बैग चोरी होने का मामला सामने आया (Bag of Merta MLA Indira Devi Bawari stolen) है. जिसे लेकर विधायक इंदिरा देवी बावरी ने गुरुवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार में से बैग चुराने का मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है और छोटी चौपड़ से लेकर चांदपोल तक लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी प्रकाश चंद ने बताया कि बुधवार शाम मेड़ता विधायक इंदिरा देवी शॉपिंग करने के लिए अपनी लग्जरी कार में सवार होकर छोटी चौपड़ आईं थी और कार को छोटी चौपड़ से चांदपोल बाजार की ओर जाने वाले रास्ते में पार्किंग में खड़ा किया था. इस दौरान कोई बदमाश कार की पिछली सीट पर रखा हुआ बैग चुराकर ले गया.

पढ़ें: Jhalawar Theft Case: बीडीओ का पैसों से भरा बैग चोरी, तीन CCTV कैमरों में कैद हुआ चोर

घर पहुंचने पर चला बैग चोरी का पता: इंदिरा देवी ने बताया कि बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच में अपने परिवार के साथ छोटी चौपड़ पर शॉपिंग करने गई थीं. इस दौरान उनकी कार चांदपोल बाजार की एक दुकान के सामने पार्किंग में खड़ी थी. कार की पिछली सीट पर एक बैग रखा हुआ था, जिसमें एक आईफोन, एमएलए का आईडी कार्ड, शॉपिंग के लिए 50 हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद थे. कार का पिछला शीशा खुला हुआ था, जिस पर अज्ञात बदमाश ने पीछे की सीट पर रखा हुआ बैग चोरी कर लिया.

पढ़ें: व्यापारी का 30 लाख रुपए से भरा बैग चोरी, ड्राइवर और नौकरानी पर शक

शॉपिंग करने के बाद विधायक अपने परिवार के साथ छोटी चौपड़ से निकल गईं. उसके बाद 200 फीट बाईपास के पास उन्होंने एक दुकान से घरेलू सामान खरीदा और फिर न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित अपने आवास पर पहुंची. घर के नजदीक पहुंचने पर जब उन्होंने कार में रखा बैग संभाला, तो वह गायब मिला. रात अधिक हो जाने के चलते इंदिरा देवी ने उस वक्त पुलिस में शिकायत नहीं दी और गुरुवार दोपहर कोतवाली थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.