ETV Bharat / state

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- संविधान कोई ख्याल या ग्रंथ नहीं, ये आदर्श है...कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर कही ये बात - Congress Political Crisis

राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान उद्यान का लोकार्पण किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कलराज मिश्र ने संविधान को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने साफ कहा कि संविधान एक आदर्श है. इस दौरान राज्यपाल ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे से जुड़े प्रश्न पर कहा कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है.

राज्यपाल कलराज मिश्र
राज्यपाल कलराज मिश्र
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 10:21 PM IST

संविधान को लेकर क्या बोले राज्यपाल कलराज मिश्र...

जयपुर. राजभवन में संविधान उद्यान का लोकार्पण (Jaipur Constitution Park) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. संविधान उद्यान के लोकार्पण के बाद राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां राजभवन में इस तरह का संविधान उद्यान बनकर तैयार हुआ है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान उद्यान को लेकर स्वतंत्रता संग्राम के महान आदर्शों को मानना नैतिक आदर्श है और संविधान राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करना हमारा नागरिक कर्तव्य है.

मिश्र ने कहा कि राज कोई भूगोल नहीं है. संविधान भी ख्याल या ग्रंथ मात्र नहीं है, यह आदर्श है. इसके लिए (Governor Kalraj Mishra on Constitution) सतत कार्य करने की जरूरत है. संविधान उद्यान निर्माण के पीछे भी मनसा यही थी हमारे संविधान से जुड़े आदर्शों को इससे जुड़े उच्चादर्शों और हमारी प्राचीन संस्कृति को मूर्ति शिल्प, चित्र, संस्थापन और अन्य माध्यमों के जरिए साकार किया गया है, ताकि संविधान से जुड़े आदर्शों की व्याख्या यहां आने वाले लोग साक्षात अनुभव कर सकें.

ये है संविधान उद्यान में खासः राज्यपाल मिश्र ने संविधान उद्यान के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान उद्यान हमारे पवित्र संविधान के 22 भागों का ही कला-रूप नहीं है, बल्कि यह संविधान से जुड़े आदर्शों और संस्कृति का भी प्रतिबिम्ब है. उन्होंने कहा कि यहां भारतीय संविधान की मूल हस्तलिखित प्रति बेहद कलात्मक ही नहीं, संस्कृति के आदर्श को प्रस्तुत करने वाली है. प्रस्तावना को सुनहरे बॉर्डर में मोहन जोदड़ों की सभ्यता के प्रतीक घोड़ा, हाथी, शेर और बैल के चित्रों से सज्जित किया गया है.

पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं - राजस्थान का समानता और महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान

उन्होंने कहा कि यहां महान कलाकार नंदलाल बोस और उनके शिष्यों के बनाये रेखांकनों को भी प्रस्तुत किया गया है. जिसमें शिष्यों के साथ यज्ञ करते वैदिक ऋषि का आश्रम, नटराज की मूर्ति, महाबलीपुरम मंदिर पर उकेरी कलाकृतियां, रेगिस्तान और गांधीजी की दांडी यात्रा, सुभाष बोस की आजाद हिन्द फौज, देवी-देवताओं, महात्मा बुद्ध आदि के रेखांकन प्रदर्शित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की गहराई में जाने के लिए सभ्यता से जुड़े संविधान के इन कलात्मक पक्षों के बारे में भी हर एक नागरिक को जानकारी होनी जरूरी है.

राज्यपाल ने कहा कि यहां संविधान निर्माण से जुड़ी ऐतिहासिक तस्वीरों और तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान पुस्तक भेंट करते हुए डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा भी खास आकर्षण का केन्द्र है. साथ ही संविधान सभा के सदस्यों के नाम उकेरे गए हैं और संविधान एवं लोकतंत्र से जुड़े लोकनायकों की छवियां और मूर्तियां भी यहां प्रदर्शित की गई हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान का राजभवन मोरों की बहुतायत के लिए विशेष पहचान रखता है. इस दृष्टि से संविधान उद्यान के साथ ही बना मयूर स्तम्भ राजभवन के सौंदर्य को और बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चरखा कातते हुए प्रतिमा और शौर्य, वीरता एवं स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की अपने प्रिय घोड़े चेतक के साथ विश्राम करते हुए प्रतिमा भी यहां का विशेष आकर्षण हैं.

भारतीय संविधान विश्वभर के लोकतंत्रों की सर्वश्रेष्ठ व्याख्याः राज्यपाल कलराज मिश्र राजभवन में संविधान उद्यान लोकार्पण के बाद संविधान की मूल भावना की जानकारी को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि कोई भी लोकतंत्र तभी जीवंत कहलाता है जब उसके नागरिक, शासन में सक्रिय भाग लेने और देश के सर्वोत्तम हित के लिए जिम्मेदारियां संभालने के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शासन कैसा चल रहा है और कैसा चलना चाहिए. इस पर हर जिम्मेदार नागरिक की निगाह होनी चाहिए और संविधान के प्रति जागरूकता से ही इसे संभव बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान विश्वभर के लोकतंत्रों की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है. यह नागरिकों में बंधुता, स्वाभिमान और राष्ट्र की एकता के साथ-साथ देश के आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का भी एक तरह से घोषणा पत्र है.

राज्यपाल ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की और से संविधान उद्यान के लोकार्पण के बाद Awareness is Necessary for the Constitution) राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है. जहां राजभवन में इस तरह का संविधान उद्यान बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण की और से इसे तैयार किया गया है. पिछले वर्ष 26 जनवरी को संविधान उद्यान का यहां राजभवन में शिलान्यास हुआ था और एक साल से भी कम अवधि में यह बनकर तैयार हो गया है.

संविधान और उससे जुड़े उच्चादर्शों की जागरूकता पहली प्राथमिकताः मिश्र ने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता संविधान और उससे जुड़े उच्चादर्शों के प्रति जागरूकता के लिए कार्य करने की रही है. इसी के अंतर्गत राज्य के सभी वित्त पोषित विष्वविद्यालयों में संविधान उद्यान निर्मित करने की पहल की गई. राजस्थान की विधानसभा में अभिभाषण से पूर्व संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाने के साथ मूल कर्तव्यों को पढ़कर सुनाने की परम्परा का सूत्रपात किया. इसी क्रम में राजभवन आने वाले सभी सामान्य और विशिष्टजन को संविधान से जुड़ी हमारी आदर्श संस्कृति से प्रत्यक्ष जोड़ने के उद्देश्य से संविधान उद्यान का निर्माण यहां किया गया है.

आम जन के लिए अभी नहीं खुलेगा उद्यानः राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान उद्यान की स्थापना का मूल उद्देश्य आम जन को संविधान और उससे जुड़े उच्चादर्शों के प्रति जागरूक करना है. हालांकि, अभी तत्काल ये उद्यान आम जन के लिए नहीं खुलेगा. इसके लिए आगामी दिनों में कार्यक्रम तय किया जाएगा, किस तरह से आम जन, देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की व्यवस्था रखी जाए. इसके साथ मिश्र ने कहा कॉलेज और स्कूली बच्चों को भी इस उद्यान में आने की अनुमति होगी. लेकिन उसके लिए अभी समय लगेगा. मिश्र ने कहा इस उद्यान में संविधान से जुड़ी जानकारियों के ऑडियो सिस्टम भी डेवलप किया गया, ताकि उद्यान में आने वाला दर्शक आसानी से समझ सके.

विधायकों के इस्तीफे के सवाल पर यह बोले राज्यपालः प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर जारी सियासी बयानों के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने इससे जुड़े सवाल पर जवाब दिया है. राज्यपाल मिश्र ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर दखल देने से साफ इनकार कर दिया. मिश्र ने कहा कि हमारा काम संविधान के अनुरूप कार्य करने का है. कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर का है. जब हमारे अधिकार क्षेत्र में आएगा हम उस पर काम करेंगे. मिश्र ने यह भी कहा कि अभी यह पूरा मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे.

संविधान को लेकर क्या बोले राज्यपाल कलराज मिश्र...

जयपुर. राजभवन में संविधान उद्यान का लोकार्पण (Jaipur Constitution Park) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया. संविधान उद्यान के लोकार्पण के बाद राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां राजभवन में इस तरह का संविधान उद्यान बनकर तैयार हुआ है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान उद्यान को लेकर स्वतंत्रता संग्राम के महान आदर्शों को मानना नैतिक आदर्श है और संविधान राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान का सम्मान करना हमारा नागरिक कर्तव्य है.

मिश्र ने कहा कि राज कोई भूगोल नहीं है. संविधान भी ख्याल या ग्रंथ मात्र नहीं है, यह आदर्श है. इसके लिए (Governor Kalraj Mishra on Constitution) सतत कार्य करने की जरूरत है. संविधान उद्यान निर्माण के पीछे भी मनसा यही थी हमारे संविधान से जुड़े आदर्शों को इससे जुड़े उच्चादर्शों और हमारी प्राचीन संस्कृति को मूर्ति शिल्प, चित्र, संस्थापन और अन्य माध्यमों के जरिए साकार किया गया है, ताकि संविधान से जुड़े आदर्शों की व्याख्या यहां आने वाले लोग साक्षात अनुभव कर सकें.

ये है संविधान उद्यान में खासः राज्यपाल मिश्र ने संविधान उद्यान के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान उद्यान हमारे पवित्र संविधान के 22 भागों का ही कला-रूप नहीं है, बल्कि यह संविधान से जुड़े आदर्शों और संस्कृति का भी प्रतिबिम्ब है. उन्होंने कहा कि यहां भारतीय संविधान की मूल हस्तलिखित प्रति बेहद कलात्मक ही नहीं, संस्कृति के आदर्श को प्रस्तुत करने वाली है. प्रस्तावना को सुनहरे बॉर्डर में मोहन जोदड़ों की सभ्यता के प्रतीक घोड़ा, हाथी, शेर और बैल के चित्रों से सज्जित किया गया है.

पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं - राजस्थान का समानता और महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान

उन्होंने कहा कि यहां महान कलाकार नंदलाल बोस और उनके शिष्यों के बनाये रेखांकनों को भी प्रस्तुत किया गया है. जिसमें शिष्यों के साथ यज्ञ करते वैदिक ऋषि का आश्रम, नटराज की मूर्ति, महाबलीपुरम मंदिर पर उकेरी कलाकृतियां, रेगिस्तान और गांधीजी की दांडी यात्रा, सुभाष बोस की आजाद हिन्द फौज, देवी-देवताओं, महात्मा बुद्ध आदि के रेखांकन प्रदर्शित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की गहराई में जाने के लिए सभ्यता से जुड़े संविधान के इन कलात्मक पक्षों के बारे में भी हर एक नागरिक को जानकारी होनी जरूरी है.

राज्यपाल ने कहा कि यहां संविधान निर्माण से जुड़ी ऐतिहासिक तस्वीरों और तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान पुस्तक भेंट करते हुए डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की प्रतिमा भी खास आकर्षण का केन्द्र है. साथ ही संविधान सभा के सदस्यों के नाम उकेरे गए हैं और संविधान एवं लोकतंत्र से जुड़े लोकनायकों की छवियां और मूर्तियां भी यहां प्रदर्शित की गई हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान का राजभवन मोरों की बहुतायत के लिए विशेष पहचान रखता है. इस दृष्टि से संविधान उद्यान के साथ ही बना मयूर स्तम्भ राजभवन के सौंदर्य को और बढ़ाएगा. उन्होंने कहा कि इसी तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चरखा कातते हुए प्रतिमा और शौर्य, वीरता एवं स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की अपने प्रिय घोड़े चेतक के साथ विश्राम करते हुए प्रतिमा भी यहां का विशेष आकर्षण हैं.

भारतीय संविधान विश्वभर के लोकतंत्रों की सर्वश्रेष्ठ व्याख्याः राज्यपाल कलराज मिश्र राजभवन में संविधान उद्यान लोकार्पण के बाद संविधान की मूल भावना की जानकारी को लेकर मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि कोई भी लोकतंत्र तभी जीवंत कहलाता है जब उसके नागरिक, शासन में सक्रिय भाग लेने और देश के सर्वोत्तम हित के लिए जिम्मेदारियां संभालने के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में शासन कैसा चल रहा है और कैसा चलना चाहिए. इस पर हर जिम्मेदार नागरिक की निगाह होनी चाहिए और संविधान के प्रति जागरूकता से ही इसे संभव बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान विश्वभर के लोकतंत्रों की सर्वश्रेष्ठ व्याख्या है. यह नागरिकों में बंधुता, स्वाभिमान और राष्ट्र की एकता के साथ-साथ देश के आर्थिक और सामाजिक परिवर्तन का भी एक तरह से घोषणा पत्र है.

राज्यपाल ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की और से संविधान उद्यान के लोकार्पण के बाद Awareness is Necessary for the Constitution) राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है. जहां राजभवन में इस तरह का संविधान उद्यान बनकर तैयार हुआ है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जयपुर विकास प्राधिकरण की और से इसे तैयार किया गया है. पिछले वर्ष 26 जनवरी को संविधान उद्यान का यहां राजभवन में शिलान्यास हुआ था और एक साल से भी कम अवधि में यह बनकर तैयार हो गया है.

संविधान और उससे जुड़े उच्चादर्शों की जागरूकता पहली प्राथमिकताः मिश्र ने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता संविधान और उससे जुड़े उच्चादर्शों के प्रति जागरूकता के लिए कार्य करने की रही है. इसी के अंतर्गत राज्य के सभी वित्त पोषित विष्वविद्यालयों में संविधान उद्यान निर्मित करने की पहल की गई. राजस्थान की विधानसभा में अभिभाषण से पूर्व संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाने के साथ मूल कर्तव्यों को पढ़कर सुनाने की परम्परा का सूत्रपात किया. इसी क्रम में राजभवन आने वाले सभी सामान्य और विशिष्टजन को संविधान से जुड़ी हमारी आदर्श संस्कृति से प्रत्यक्ष जोड़ने के उद्देश्य से संविधान उद्यान का निर्माण यहां किया गया है.

आम जन के लिए अभी नहीं खुलेगा उद्यानः राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि संविधान उद्यान की स्थापना का मूल उद्देश्य आम जन को संविधान और उससे जुड़े उच्चादर्शों के प्रति जागरूक करना है. हालांकि, अभी तत्काल ये उद्यान आम जन के लिए नहीं खुलेगा. इसके लिए आगामी दिनों में कार्यक्रम तय किया जाएगा, किस तरह से आम जन, देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की व्यवस्था रखी जाए. इसके साथ मिश्र ने कहा कॉलेज और स्कूली बच्चों को भी इस उद्यान में आने की अनुमति होगी. लेकिन उसके लिए अभी समय लगेगा. मिश्र ने कहा इस उद्यान में संविधान से जुड़ी जानकारियों के ऑडियो सिस्टम भी डेवलप किया गया, ताकि उद्यान में आने वाला दर्शक आसानी से समझ सके.

विधायकों के इस्तीफे के सवाल पर यह बोले राज्यपालः प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर जारी सियासी बयानों के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने इससे जुड़े सवाल पर जवाब दिया है. राज्यपाल मिश्र ने कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर दखल देने से साफ इनकार कर दिया. मिश्र ने कहा कि हमारा काम संविधान के अनुरूप कार्य करने का है. कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर का है. जब हमारे अधिकार क्षेत्र में आएगा हम उस पर काम करेंगे. मिश्र ने यह भी कहा कि अभी यह पूरा मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है इसलिए इस पर टिप्पणी नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.