जयपुर. राज्य सरकार के स्वायत शासन विभाग की ओर से सभी नगरीय निकायों को मानक संचालन प्रक्रिया की सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. ताकि सीवरेज और सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान कार्य से जुड़े व्यक्तियों के साथ दुर्घटना और जानमाल की हानि ना हो पाए. ऐसा होने पर इसके जिम्मेदार अधिकारी होंगे.
बीते दिनों सीवरेज की सफाई के दौरान कर्मचारियों के साथ हुए हादसों के बाद से अब स्वायत्त शासन विभाग सावधानी बरतने लगा है. जिसके चलते विभाग ने इसके लिए निकायों को पत्र लिखकर भी सफाई कार्यों के लिए मानकों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही काम करने वाले कर्मचारियों का 10 लाख तक का बीमा कराना भी जरुरी बताया गया है और सभी कर्मचारियों ने इसका स्वागत भी किया है.
पढें- भाजपा बंद के दौरान TMC कर्यकर्ताओं से हुई झड़प, 25 BJP कार्यकर्ता घायल
बता दें कि तय मानकों के मुताबिक सीवर की सफाई के लिए किसी व्यक्ति को सीवर में प्रवेश की अनुमति नहीं है. बिना सुरक्षा उपकरण और आधुनिक संसाधनों के सीवर की सफाई नहीं कराई जा सकती. प्रत्येक 6 महीने में सीवर की सफाई कराई जाए. सीवर की सफाई के वक्त संबंधित सुपरवाइजर मशीनरी और सुरक्षा उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद रहने और सफाई के बाद मेन होल को अच्छे से बंद करने के भी निर्देश दिये गए हैं.
पढें- चाकू लेकर संसद भवन में प्रवेश कर रहे युवक को किया गया अरेस्ट
इसके साथ ही सीवरेज और सेप्टिक टैंक के सफाई के काम के दौरान जहरीली गैसों की जांच के लिए गैस मॉनिटर, लैंप डिटेक्टर, गैस डिटेक्टर मास्क का प्रयोग करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, स्थानीय निकायों को मैकेनिकल साधन द्वारा अनुभवी एजेंसी, व्यक्तियों और आवश्यक मशीनरी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.