ETV Bharat / state

व्यापारी के परिवार पर हमला करने लग्जरी कार में आए बदमाश, लॉक नहीं टूटा, तो पर कारों में तोड़फोड़ कर हुए फरार

जयपुर के ज्योति नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में घुस जानलेवा हमला करने की नाकाम कोशिश (Attempt to attack on businessman family in Jaipur) की. हालांकि जब बदमाश व्यापारी के घर का लॉक नहीं तोड़ पाए, तो बाहर खड़ी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए लग्जरी कार में बैठ फरार हो गए. पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है.

Attempt to attack on businessman family in Jaipur
व्यापारी के परिवार पर हमला करने लग्जरी कार में आए बदमाश
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 4:49 PM IST

जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक लग्जरी कार में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यापारी के परिवार पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. हालांकि बदमाश व्यापारी के मकान का लॉक तोड़ने में असफल रहे, जिसके बाद वह घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो (Miscreants vandalize cars in Jaipur) गए.

वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. वहीं इस वारदात के बाद से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. ज्योति नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि वारदात को लेकर मंगलवार को सहकार मार्ग स्थित गोलीमार गार्डन निवासी राजीव सिंघवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें: Ruckus in Balotra : युवक पर बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने किया जानलेवा हमला, मौत...धरने पर बैठे परिजन

व्यापारी राजेश सिंघवी अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे. तभी देर रात तकरीबन 2 बजे के बाद एक लग्जरी कार में सवार होकर आए 5 से 6 हथियारबंद बदमाशों ने हल्ला करते हुए उनके घर के अंदर घुसने का प्रयास किया और गेट पर लगे लॉक को तोड़ने की कोशिश की. बदमाश लॉक को नहीं तोड़ पाए और तभी जाग हो जाने पर राजेश के परिवार ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

पढ़ें: Attack on Ex Sarpanch :पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे...कार क्षतिग्रस्त, धरने पर बैठे ग्रामीण

जिस पर बदमाश घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे. वहीं शोर होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी. फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

जयपुर. राजधानी के ज्योति नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक लग्जरी कार में सवार होकर आए हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यापारी के परिवार पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. हालांकि बदमाश व्यापारी के मकान का लॉक तोड़ने में असफल रहे, जिसके बाद वह घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो (Miscreants vandalize cars in Jaipur) गए.

वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाके में नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग अब तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है. वहीं इस वारदात के बाद से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. ज्योति नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि वारदात को लेकर मंगलवार को सहकार मार्ग स्थित गोलीमार गार्डन निवासी राजीव सिंघवी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

पढ़ें: Ruckus in Balotra : युवक पर बजरी रॉयल्टी कार्मिकों ने किया जानलेवा हमला, मौत...धरने पर बैठे परिजन

व्यापारी राजेश सिंघवी अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे. तभी देर रात तकरीबन 2 बजे के बाद एक लग्जरी कार में सवार होकर आए 5 से 6 हथियारबंद बदमाशों ने हल्ला करते हुए उनके घर के अंदर घुसने का प्रयास किया और गेट पर लगे लॉक को तोड़ने की कोशिश की. बदमाश लॉक को नहीं तोड़ पाए और तभी जाग हो जाने पर राजेश के परिवार ने शोर मचाना शुरू कर दिया.

पढ़ें: Attack on Ex Sarpanch :पूर्व सरपंच पर जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे...कार क्षतिग्रस्त, धरने पर बैठे ग्रामीण

जिस पर बदमाश घर के बाहर खड़ी दो गाड़ियों में तोड़फोड़ कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे. वहीं शोर होने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग नहीं जुटा सकी. फिलहाल पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.