चंडीगढ़: नॉर्थ जोन काउंसिल की बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की तरफ से पानी के उचित बंटवारे का मुद्दा उठाया गया. अशोक गहलोत ने कहा कि पानी की समस्या काफी पुरानी है और इसको लेकर विवाद काफी पुराने हैं. हमारे यहां यमुना का पानी भरतपुर और झुंझनू जैसे जिलों में नहीं पहुंच रहा है.
पानी बंटवारे में हरियाणा का सहयोग
अशोक गहलोत ने हरियाणा पर निशाना साधते हुए कहा कि पानी के मुद्दे पर हरियाणा को भी सहयोग करना चाहिए. हरियाणा में चुनाव होने वाले हैं चुनाव के हिसाब से हरियाणा की सोच होगी लेकिन हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम मांग उठाते रहेंगे.
दिल्ली में पानी के बंटवारे पर होगी मीटिंग
वहीं गहलोत की तरफ से पानी के मुद्दे को उठाए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पानी के बंटवारे पर जल्द ही सभी राज्यों की अलग से बैठक दिल्ली में बुलाई जाएगी. अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली मैं जब पानी के मुद्दे को लेकर बैठक होगी तो हरियाणा की तरफ से पानी के मुद्दे को सहयोग ना करने का मुद्दा भी उठाया जाएगा.
पढे़ं- जयपुर में एक निजी रेस्टोरेंट में सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
बीबीएमबी में राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की सदस्यता
ब्यूरो ने कहा कि इस बैठक में हर 5 किलोमीटर पर बैंक खोलने का आग्रह किया है. साथ ही जीएसटी के तहत राज्यों के नुकसान की भरपाई का मुद्दा भी उठाया गया. वहीं भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में राजस्थान स्थाई सदस्य बनाने की मांग की गई है, जिस पर कहा गया है कि बीबीएमबी में राजस्थान और हिमाचल प्रदेश को भी सदस्य बनाया जाएगा.