जयपुर. राजनीति के जादूगर माने जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जादू मोदी लहर के सामने नहीं चल पाया. प्रदेस की सत्ता पर विराजमान कांग्रेस अपने हिस्से में एक सीट भी नहीं ला पाई. इस बीच अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद जनादेश स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऐतिहासीक जीत की बधाई दी.
परिणाम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया के सामने आए और कहा कि जनादेश लोकतंत्र में अहम होता है. और इस जनादेश को हम स्वीकार करते है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी जीत के लिए मुबारकबाद देते हैं. इसके साथ ही आशा करते है कि वे सभी लोगों को साथ में लेकर चले और देश को तरक्की की ओर लेकर जायेंगे.
गहलोत ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हमेशा यह कहते हैं कि विचारधारा की लड़ाई है. किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने चुनाव केवल जातिवाद और सेना के नाम पर लड़ा है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें कई बार मुद्दों की तरफ ले जाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं गए.
उन्होंने कहा कि जनादेश सर्वोपरी होता है. 70 सालों से कांग्रेस ने इस जनादेश की रक्षा की है. इस चुनाव में मुद्दों पर आधारित चुनाव नहीं हुआ. योजनाओं पर कोई चर्चा नहीं हुई. जाति, धर्म, सेना पर राजनीति हुई.