विराटनगर (जयपुर). भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह रविवार को दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान पहुंचे. इस दौरान पावटा में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से विराटनगर के पूर्व विधायक डॉ. फूलचंद भिंडा ने माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि कृषि बिल किसानों के हित में है और कुछ लोग बेवजह इसका विरोध कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन में कुछ ही किसान हैं और असामाजिक तत्वों की ओर से अन्य दलों के लोग किसानों के नाम पर बेवजह राजनीति कर रहे हैं. देश का किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. चुनाव नतीजे इस बात को दर्शाते हैं कि जनता का समर्थन भाजपा के साथ है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव किसान हितैषी रही है और किसानों के कार्यों को तत्परता से कर रही है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे किसानों को गुमराह कर किसानों के साथ कुठाराघात कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ऐसे कृतियों की निंदा करती है. किसान बिल किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही बनाया गया है. किसानों को खुले दिल से इस बिल का समर्थन करते हुए सहयोग के साथ विकास कार्य में आगे आना चाहिए.
पश्चिम बंगाल की स्थिति पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार लोकतंत्र का गला दबाया जा रहा है. कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर भी पथराव किया गया. बंगाल में अराजकता का माहौल है. आने वाले समय में जनता तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंक कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना फैसला देगी.
कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री कैलाश ताखड़, जिला उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रकाश राठी, जयराम सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, त्रिवेणी मंडल महामंत्री हितेंद्र लाटा, मुखराम धनकड़, युवा मोर्चा राजू पटेल, वीरेंद्र राठी, नवल सोनी, मनोहर सिंह शेखावत, पुष्कर बंसल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे.