चाकसू (जयपुर). चाकसू पंचायत समिति की थली ग्राम पंचायत में शनिवार रात चुनाव परिणाम को लेकर हुए विवाद में पुलिस और पोलिंग पार्टी के वाहनों में तोड़फोड़ की गई. वहीं, पत्थरबाजी करने में कुछ पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें लगने की जानकारी मिली है.
जानकारी के अनुसार हारे हुए संरपच प्रत्याशी गुट समर्थकों की ओर से किए पोलिंग बूथ में जबरदस्ती अंदर घुसने का प्रयास किया गया. जिससे पोलिंग पार्टी ने दरवाजे बंद कर बचाने की कोशिश की. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने उपद्रवियों को खदेड़ा. घटना के बाद डीसीपी मनोज चौधरी, एसीपी अवनीश शर्मा, एसडीएम (आरओ) ओमप्रकाश सहारण, एरिया मजिस्ट्रेट सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात था. पुलिस ने देर रात उपद्रव करने वाले 37 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत थली में 3 वार्डों के लिए फिर से मतदान किया जाएगा. वहीं, आज यानी रविवार को होने वाले उपसंरपच का चुनाव भी स्थगित कर दिया गया है. निर्वाचन विभाग के अग्रिम आदेशों के बाद ही चुनाव हो पाएंगे. बता दें कि सरपंच चुनाव का परिणाम शनिवार रात घोषित कर दिया गया है.
पढ़ें: राजस्थान : पुजारी को जिंदा जलाकर हत्या के बाद बवाल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
विवाद का प्रारंभिक कारण...
गौरतलब है कि थली ग्राम पंचायत बूथ पर अचानक हुए पथराव के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात हो गया. एडिशनल एसीपी अवनीश शर्मा के अनुसार हारे हुए प्रत्याशी और समर्थकों का आरोप है कि उन्हें मतगणना के समय बुलाया नहीं गया. जबकि प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि सरपंच पद के लिए खड़े प्रत्याशियों को सूचना की गई और फोन भी किए गए. इधर, मामले की जांच शिवदासपुरा थाना प्रभारी इन्द्रराज मरोड़िया को सौंपी गई है.
हाइलाइट्स...
- थली ग्राम पंचायत में चुनाव परिणाम को लेकर विवाद
- हारे हुए संरपच प्रत्याशी गुट ने किया हमला
- बीती रात 13 वाहनों में की गई तोड़फोड़
- पुलिस और पोलिंग पार्टी पर हमला करने की थी कोशिश
- पुलिस ने 37 लोगों को किया गिरफ्तार
- 3 वार्डों मे वार्ड पंच के लिए होगा पुनः मतदान
- उपसंरपच व वार्ड पंच के चुनाव अगामी आदेशों तक स्थगित
- ग्राम पंचायत में पुलिस बल अभी तैनात