जयपुर. राजस्थान के तीरंदाज रजत चौहान ने एक बार फिर से इतिहास रचते हुए एशियन गेम्स 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हरियाणा के सोनीपत में हाल ही में आयोजित हुई ट्रायल में रजत ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसके साथ ही वो एक बार फिर से एशियन गेम्स में क्वालीफाई करने में सफल रहे. इससे पहले भी राजस्थान के इस तीरंदाज ने इतिहास रचते हुए देश के लिए एशियन गेम्स में मेडल जीता था.
हरियाणा के सोनीपत में 17 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित हुई ट्रायल में राजस्थान के तीरंदाज रजत चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही वो चीन के हेंगजाऊ में आयोजित होने वाली एशियन गेम्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. बता दें कि रजत ने जर्मनी में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप स्टेज 1 और वर्ल्ड कप स्टेट 2 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है.
इसे भी पढ़ें - 1 करोड़ बच्चों ने रचा इतिहास, राजस्थान में गूंजे देशभक्ति के तराने
रजत चौहान अभी राजस्थान पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर कार्यरत हैं. खास बात यह है कि रजत पहले भी भारत के लिए 2014 एशियन गेम्स में स्वर्ण और 2018 एशियन गेम्स में रजत पदक जीत चुके हैं. यह रजत चौहान का तीसरा एशियन गेम्स होगा. जिसमें वो भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही रजत भारत के एक मात्र पुरुष खिलाड़ी हैं, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप की कंपाउंड स्पर्धा में व्यक्तिगत रजत पदक जीता है. वहीं, इससे पहले कोलकाता में हुई फर्स्ट ट्रायल में भी रजत का शानदार प्रदर्शन रहा था. रजत भारत के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 360 में से 360 स्कोर का स्कोर बनाया था. वहीं, रजत चौहान ने बताया कि उनकी कोशिश रहेगी कि एक बार फिर से वो देश के लिए मेडल जीत कर लाए.
हाल ही में रचा था इतिहास - उत्तराखंड पुलिस की ओर से देहरादून में आयोजित हुई 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता- 2022 में भी राजस्थान पुलिस तीरंदाजी टीम ने 05 स्वर्ण, 03 रजत व 01 कांस्य पदक सहित कुल 09 पदक प्राप्त किए थे. वहीं, पुरुष टीम को रनर अप ट्राफी से सम्मानित किया गया था. राजस्थान पुलिस के उप अधीक्षक रजत चौहान ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 04 स्वर्ण और 02 रजत पदक जीते तथा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज रहे थे. राजस्थान पुलिस के खेल इतिहास का नया रिकार्ड अपने नाम किया.