जयपुर. राजस्थान में लंबे समय से इस बात का इंतजार चल रहा था कि संगठन में नियुक्तियां कब हो, लेकिन आखिरकार बुधवार को (Appointment in Congress OBC Cell) कांग्रेस संगठन में चल रहा नियुक्तियों का इंतजार समाप्त हो गया है. भले ही यह नियुक्तियां प्रमुख कांग्रेस में न होकर कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ में हुई हों, लेकिन इससे संगठन में नियुक्तियों की शुरुआत तो हो ही गई है.
कांग्रेस में ओबीसी विभाग में आज पदाधिकारियों की घोषणा के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव और ओबीसी प्रकोष्ठ की ही नेशनल कोऑर्डिनेटर राजेंद्र सेन ने राजस्थान में ओबीसी को मिल रहे 21 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने की मांग अपनी सरकार के सामने रख दी है. प्रदेश कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव ने बुधवार को पीसीसी मुख्यालय पर प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की. साथ ही विभाग का भारत जोड़ो यात्रा में सहयोग और आगामी दिनों में कार्यक्रमों की रूपरेखा भी बताई. बैठक में कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय समन्वयक राजेन्द्र सैन भी मौजूद रहे.
यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में ओबीसी वर्ग करीब 52 प्रतिशत है, जो राजनीतिक रूप से काफी अहम है. इसी ओबीसी वर्ग की जातियों को एकजुट करने और कांग्रेस से जोड़ने के लिए हमारा विभाग प्रदेश भर में काम करेगा. मैं खुद प्रदेश के सभी जिलों में एक साल के दौरान दौरे करूंगा. इसी क्रम में आज गठित की गई प्रदेश कार्यकारिणी में 18 स्टेट कोऑर्डिनेटर, 15 स्टेट जॉइंट कोऑर्डिनेटर, 10 प्रदेश उपाध्यक्ष, 4-4 प्रदेश महासचिव और प्रदेश सचिव और 18 जिलाध्यक्ष बनाकर नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं.
हरसहाय यादव ने कहा कि राजस्थान में ओबीसी जातियों के लिए (Harsahai Yadav on OBC Reservation) योजनाएं बढ़ाने और आरक्षण में संशोधन के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मांग पत्र सौंपा जाएगा. संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद गतिविधिया बढ़ाई जाएंगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी ओबीसी वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक जोड़ने के लिए पदाधिकारियों को सभी सम्बन्धित जिलों में जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा राहुल गांधी की अलवर के मालाखेड़ा में सभा से पहले ओबीसी विभाग का बड़ा कार्यक्रम भी हम कराने के लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए हमारे अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने उच्च स्तर पर बातचीत की है. आगामी दिनों में विभाग की तरफ से सभी जिलों में दौरे कर राज्य सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने का काम किया जाएगा. मैं खुद अभी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में पहले कोटा का दौरा करूंगा. इसके बाद राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार के लिए एक साल में सभी जिलों में दौरे करूंगा. हमारा प्रयास रहेगा कि चुनाव से पहले ओबीसी वर्ग की जतियों को कांग्रेस से जोड़ा जाए.