जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में एक व्यक्ति एक पद के सिदांत को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. इस बहस में अब एआईसीसी के राष्ट्रीय पैनलिस्ट संदीप चौधरी भी कूद पड़े हैं. वो भी एक कदम आगे संदीप चौधरी ने न केवल संगठन में एक व्यक्ति एक पद लागू करने की बात कही है. बल्कि सरकार में भी एक और उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं.
दरअसल, संदीप चौधरी ने प्रदेश में एक व्यक्ति एक पद करने की मांग तो की ही है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में जाट युवा नेता को प्रदेशाध्यक्ष बनाने की बात भी कही. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में एक अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए जाए. इसके अलावा चौधरी ने न केवल संगठन को लेकर सुझाव दिए, बल्कि उन्होंने सरकार में सोशल इंजीनियरिंग का सुझाव देते हुए एक और उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में अब तक नहीं लागू हुआ नया मोटर व्हीकल एक्ट...
उन्होंने कहा है कि किसी भी एससी के वरिष्ठ नेता को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाए. ताकि एक सामाजिक सोशल इंजीनियरिंग का संदेश जाए जिन लोगों के पास दो पद है. उन्हें तुरन्त पद से हटाया जाए, इससे आम कार्यकर्ता में अच्छा मैसेज जायेगा.