शाहपुरा (जयपुर). कस्बे के देवन रोड पर व्यापारी पिता-पुत्र पर हुई फायरिंग का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. जहां बुधवार को इस कड़ी में फायरिंग कर लूट की घटना से नाराज व्यापारिक संगठन और ग्रामीणों ने बाजार बंद रखे और धरना देकर विरोध जताया.
ग्रामीणों ने देवन रोड पर जाम लगाकर बदमाशों को पकड़ने की मांग भी की. माहौल गर्माता देखकर पुलिस के आला अधिकारी समेत कई थानों का पुलिस जाब्ता और एसटीएफ के जवान मौके पर मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को दुकान से घर जा रहे होलसेल व्यापार करने वाले ओमप्रकाश दीवान और उसके बेटे अनिल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने फायरिंग कर घायल कर दिया था. साथ ही करीब 5 लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे.
फायरिंग की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया. व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर बुधवार को लोगों ने कस्बे के बाजार बंद रखकर घटना का विरोध जताया. उन्होंने कस्बे के पीपली तिराहे पर धरना भी दिया. धरना-प्रदर्शन की सूचना पर कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुंवार कस्वां, पुलिस उपाधीक्षक दिनेश यादव, सुरेंद्र कृष्णिया, थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया समेत आस-पास के पुलिस थाना प्रभारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे.
पढ़ेंः परिवहन मंत्री सहित कांग्रेस नेताओं की चुनाव आयोग में शिकायत, आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप
माहौल की गंभीरता को देखते हुए जयपुर से एसटीएफ टीम को भी मौके पर बुलाया गया. एसटीएफ और पुलिस ने कस्बे में फ्लैग मार्च भी निकाला. जयपुर से आई एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मौके से नमूने एकत्रित किए और घटनास्थल से गोली का खोल भी बरामद किया. पुलिस अधिकारियों ने धरना दे रहे लोगों को समझाइश करते हुए वारदात का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दिया. धरनार्थियों ने पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर वारदात का खुलासा करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा. इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया. इस दौरान विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.