जयपुर. जिले के सीता राम कॉलोनी स्थित कच्ची बस्ती में सीके बिरला अस्पताल की दीवार का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिरने और हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो जाने पर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. हादसे के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग सीके बिरला अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शन की सूचना पर शिप्रा पथ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और भीड़ से समझाइश का प्रयास किया.
वहीं स्थानीय लोगों के अस्पताल के बाहर इकट्ठा होने की सूचना पर विधायक अशोक लाहोटी और कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज भी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से बात करने के बाद विधायक अशोक लाहोटी ने अस्पताल प्रशासन से भी मुलाकात की और साथ ही स्थानीय लोगों को मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की मुआवजा राशि दिलवाने का भरोसा जताया.
इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने 20 फीट ऊंची दीवार को 5 फीट किए जाने की मांग भी की है. फिलहाल स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए उनकी मांगें माने जाने का आश्वासन मिलने के बाद ही लोगों ने अस्पताल के बाहर से अपना प्रदर्शन समाप्त किया.