जयपुर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं कक्षा का परिणाम जारी किया. इस साल 91.10 फीसदी रिजल्ट रहा, जो पिछले साल की तुलना में 0.36 फीसदी ज्यादा है. 10वीं सीबीएसई बोर्ड में इस साल 18 लाख 73 हज़ार 15 छात्रों ने परीक्षा दी थी. त्रिवेंद्रम रीजन 99.28 फीसदी परिणाम के साथ पहले स्थान पर रहा. वहीं, अजमेर रीजन 96.93 फीसदी परिणाम के साथ पांचवे स्थान पर रहा. देशभर के कुल 16 रीजन में जयपुर की अनन्या सोलंकी ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट: कोरोना वायरस के चलते 1 सप्ताह के लिए नहीं होगी मुकदमों की सुनवा
जयपुर की बेटी अनन्या सोलंकी ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवार और पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है. अनन्या सोलंकी ने 99.6 फीसदी अंक हासिल किया है. अनन्या को 600 में से 598 अंक मिले हैं. जयपुर के श्याम नगर में रहने वाले डॉ. रुचिरा सोलंकी और डॉ. एसबी सोलंकी की बेटी अनन्या सोलंकी नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा हैं.
वहीं, जयपुर के ही जवाहर नगर स्थित एमपीएस स्कूल में पढ़ने वाले कार्तिक लड्ढा ने 99.17 फीसदी अंक प्राप्त किया है. कार्तिक के परिणाम का जश्न स्कूल परिसर में भी मनाया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 10वीं में पहला बड़ा टेस्ट होता है और उसका अचीवमेंट आगामी परीक्षाओं के लिए बूस्टअप का काम करता है. कार्तिक ने अपना लक्ष्य दिल्ली एम्स बताया है.
पढ़ें: विधायक रमेश मीणा और मुरारी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर CM गहलोत को दिया जवाब
बता दें कि अजमेर रीजन में कुल 1 लाख 14 हजार 313 परीक्षार्थी 10वीं बोर्ड के लिए रजिस्टर्ड हुए थे. इनमें से 1 लाख 13 हज़ार 672 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1 लाख 10 हजार 187 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. अजमेर रीजन में गवर्नमेंट स्कूलों का कुल परीक्षा परिणाम 94.82 फीसदी रहा, जबकि इंडिपेंडेंट स्कूलों का परिणाम 96.90 फीसदी रहा. अजमेर रीजन में 10वीं की परीक्षा में 68 हजार 508 छात्र और 45 हजार 164 छात्राएं शामिल हुई थीं.