कोटा: ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसमें कोटा व जयपुर होकर गुजर रही 10 ट्रेनें शामिल हैं. कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि अतिरिक्त भीड़ को क्लियर करने के लिए ट्रेनों को चलाया गया था. इनमें बीकानेर से शिरडी, हिसार से तिरुपति व पुणे, अजमेर से दौंड व सोलापुर शामिल आने और जाने वाली ट्रेनें शामिल है. इनमें से सभी ट्रेन कोटा और जयपुर होकर निकलेंगी. इस समय यहां के यात्रियों को फायदा होगा.
इन ट्रेनों की बढ़ाई गई समय अवधि:
पढ़ें: मंडोर सुपरफास्ट समेत इस ट्रेन के मार्ग में बदलाव, यहां जानें पूरी डिटेल
- ट्रेन नंबर 04715 - बीकानेर साईं नगर शिरडी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 7 और 14 दिसंबर के दो ट्रिप बढ़ाई गई है.
- ट्रेन नंबर 04716 साईं नगर शिरडी से बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 8 और 15 दिसंबर दो ट्रिप बढ़ाई गई है.
- ट्रेन नंबर 04717 हिसार तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 7 व 14 दिसंबर दो ट्रिप बढ़ाई गई है. इस स्पेशल गाड़ी का मार्ग में अलुवा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है.
- ट्रेन नंबर 04718 तिरुपति हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की 9 और 16 दिसंबर दो ट्रिप बढ़ाई गई है. इस स्पेशल गाड़ी का मार्ग में अलुवा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है.
- ट्रेन नंबर 04723 हिसार हड़पसर पुणे साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 1 से लेकर 15 दिसंबर तक तीन ट्रिप बढ़ाई गई है. यह हिसार से रविवार को रवाना होती है.
- ट्रेन नंबर 04724 हड़पसर पुणे हिसार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की भी तीन ट्रिप बढ़ा दी गई है. यह 2 से 16 दिसंबर के बीच में बढ़ी हुई ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन हर सोमवार को हडपसर से रवाना होती है.
- ट्रेन नंबर 09625 अजमेर दौंड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 व 12 दिसंबर के बीच दो ट्रिप बढ़ाई गई है.
- ट्रेन नंबर 09626 दौंड अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की भी 6 व 13 दिसंबर को दो ट्रिप बढ़ाई गई है.
- ट्रेन नंबर 9627 अजमेर सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की बीच 4 और 11 दिसंबर को दो ट्रिप बढ़ाई गई है.
- ट्रेन नंबर 09628 सोलापुर अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की भी 5 और 12 दिसंबर को दो ट्रिप बढ़ी है.