कालवाड़ (जयपुर). शहर के थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 साल से फरार चल रहे सड़क दुर्घटना मामले में एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ व अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. जिसके तहत एडिशनल एसपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा, कालवाड़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया था.
टीम में स्पेशल टीम, कांस्टेबल सुनील सैनी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव मुकेश कुमार आदि ने टीम के सहयोग से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चौमूं के पास एक ड्राइवर ने राह चलते आदमी को गाड़ी से टक्कर मार दी थी. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. वांछित अपराधी रंजीत बुनकर निवासी गांव बुगालिया थाना कालवाड स्थाई वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. वांछित अपराधी टक्कर मारने के बाद गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया था. वहीं चौमूं थाना पुलिस ने गाड़ी को थाने में खड़ा करवा कर ड्राइवर की तलाश भी की थी, लेकिन तलाश करने के बाद भी अपराधी नहीं मिला. जिसके बाद चौमूं पुलिस की ओर से वारंट निकाला गया. जिसके 2 साल बाद कालवाड़ थाना पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा.
पढ़ें: कीचड़ में बैठकर शंख बजाओ तो बढ़ेगी इम्युनिटी, नहीं होगा कोरोना: BJP सांसद
कालवाड़ थाना पुलिस की ओर से स्थाई वारंटी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. अपराधी की धरपकड़ में कालवाड़ थाना कांस्टेबल सुनील सैनी की अहम भूमिका रही. पिछले कुछ दिनों में कालवाड़ थाना पुलिस कांस्टेबल सुनील सैनी ने वांछित स्थाई वारंटियों के अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश लगातार कर रहे हैं.