ETV Bharat / state

आरसीए के चुनाव 24 दिसंबर को होंगे...जानें पूरा शेड्यूल - Electoral exercise resumed in RCA

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम जारी हो (rajasthan cricket association election) गया है. आरसीए का चुनाव 24 दिसंबर को होगा. 20 दिसंबर को चुनाव के लिए नामांकन भरे जाएंगे.

आरसीए के चुनाव 24 दिसंबर को
आरसीए के चुनाव 24 दिसंबर को
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 11:11 PM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का चुनावी कार्यक्रम (rajasthan cricket association election) जारी हो गया है. आरसीए के चुनाव 24 दिसंबर को होंगे. चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुनील अरोड़ा को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके तहत 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा और साथ ही आपत्तियां भी मांगी जाएगी. इसके बाद 17 से 18 दिसंबर तक आपत्तियों पर सुनवाई होगी. 19 दिसंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. 20 दिसंबर को नामांकन भरे जाएंगे. साथ ही 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.

आरसीए के चुनाव 24 दिसंबर को

पढ़ें. राजस्थानः आरसीए चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वैभव गहलोत गुट को बड़ा झटका

22 दिसंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी. 24 दिसंबर को यह चुनाव आरसीए एकेडमी में आयोजित होंगे. दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसके बाद मतगणना होगी और परिणाम जारी किए जाएंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीते 3 सालों में राजस्थान के क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. हमारे कई खिलाड़ी आज आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है, ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि राजस्थान में क्रिकेट और आगे बढ़ सके. वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आमीन पठान का कहना है कि बीते 3 सालों में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में जो कमेटी बनी थी, उसने काफी ऐतिहासिक काम किए हैं. खासकर जयपुर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जा रहा है.

बीते 3 साल में यह प्रमुख कार्य हुए आरसीए मेंः राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ललित मोदी की दोबारा एंट्री होने के बाद लगभग 5 साल तक बीसीसीआई की ओर से आरसीए को बैन कर दिया गया था. लेकिन आरसीए पर बैन हटने के बाद क्रिकेट से जुड़े कई कार्य प्रदेश में शुरू हुए. वैभव गहलोत की आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद करीब 8 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ. इसके अलावा रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला. वहीं जयपुर में वर्ल्ड क्लास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव भी रखी गई.

घरेलू टूर्नामेंट हुए शुरूः राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन लगने के बाद प्रदेश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट लगभग बंद हो चुके थे. ऐसे में मजबूरन खिलाड़ियों को अन्य राज्यों का रुख करना पड़ रहा था. लेकिन बीते 3 साल के अंदर एक बार फिर से राजस्थान में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. बीते कई सालों से प्रदेश में घरेलू टूर्नामेंट बंद थे जिसमें कॉल्विन शील्ड ,अंडर 16,19 और 25 सीनियर टूर्नामेंट शामिल है.

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का चुनावी कार्यक्रम (rajasthan cricket association election) जारी हो गया है. आरसीए के चुनाव 24 दिसंबर को होंगे. चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुनील अरोड़ा को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव को कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. इसके तहत 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक वोटर लिस्ट का प्रकाशन किया जाएगा और साथ ही आपत्तियां भी मांगी जाएगी. इसके बाद 17 से 18 दिसंबर तक आपत्तियों पर सुनवाई होगी. 19 दिसंबर को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. 20 दिसंबर को नामांकन भरे जाएंगे. साथ ही 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी.

आरसीए के चुनाव 24 दिसंबर को

पढ़ें. राजस्थानः आरसीए चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वैभव गहलोत गुट को बड़ा झटका

22 दिसंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होगी. 24 दिसंबर को यह चुनाव आरसीए एकेडमी में आयोजित होंगे. दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इसके बाद मतगणना होगी और परिणाम जारी किए जाएंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेंद्र शर्मा का कहना है कि बीते 3 सालों में राजस्थान के क्रिकेट में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. हमारे कई खिलाड़ी आज आईपीएल और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है, ऐसे में हमारी कोशिश रहेगी कि राजस्थान में क्रिकेट और आगे बढ़ सके. वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आमीन पठान का कहना है कि बीते 3 सालों में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में जो कमेटी बनी थी, उसने काफी ऐतिहासिक काम किए हैं. खासकर जयपुर में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जा रहा है.

बीते 3 साल में यह प्रमुख कार्य हुए आरसीए मेंः राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में ललित मोदी की दोबारा एंट्री होने के बाद लगभग 5 साल तक बीसीसीआई की ओर से आरसीए को बैन कर दिया गया था. लेकिन आरसीए पर बैन हटने के बाद क्रिकेट से जुड़े कई कार्य प्रदेश में शुरू हुए. वैभव गहलोत की आरसीए अध्यक्ष बनने के बाद करीब 8 साल बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ. इसके अलावा रवि बिश्नोई, राहुल चाहर, दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला. वहीं जयपुर में वर्ल्ड क्लास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की नींव भी रखी गई.

घरेलू टूर्नामेंट हुए शुरूः राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बैन लगने के बाद प्रदेश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट लगभग बंद हो चुके थे. ऐसे में मजबूरन खिलाड़ियों को अन्य राज्यों का रुख करना पड़ रहा था. लेकिन बीते 3 साल के अंदर एक बार फिर से राजस्थान में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. बीते कई सालों से प्रदेश में घरेलू टूर्नामेंट बंद थे जिसमें कॉल्विन शील्ड ,अंडर 16,19 और 25 सीनियर टूर्नामेंट शामिल है.

Last Updated : Dec 2, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.