ETV Bharat / state

Rajasthan Sports News : अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता, राजस्थान की कप्तानी योग मित्र दिनकर को

All India Civil Services Lawn Tennis Competition, अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता के लिए योग मित्र दिनकर को राजस्थान का कप्तान बनाया गया है. जबकि गुरु दर्शन सिंह रमाणा को टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है. यहां जानिए पूरा कार्यक्रम...

All India Civil Services Lawn Tennis Competition
राजस्थान की कप्तानी योग मित्र दिनकर को
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 5:47 PM IST

जयपुर. हरियाणा के पंचकुला में अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एंव क्रीडा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में होगी. इस प्रतियोगिता का आयोजन ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम हरियाणा में 12 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगी.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान की टीम की टीम की घोषणा की गई है, जिसमें योग मित्र दिनकर को कप्तान की जिम्मेदारी (Yoga Mitra Dinkar will be Rajasthan Captain) दी गई है. योग मित्र दिनकर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर में अतिरिक्त निदेशक (सिस्टम) के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, गुरु दर्शन सिंह रमाणा को टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है.

पढ़ें : Exclusive : सम्मान का इंतजार...खिलाड़ियों और कोच को 4 साल से नहीं मिला महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ अवार्ड

पुरुषों की टीम में डॉक्टर नवदीप सिंह बैन्स, डॉक्टर शशी जैन, राजेंद्र सिंह, कमलेश गरासिया, जुगनू कुमार जलुथरिया और अनीष कुमार शर्मा को (All India Civil Services Lawn Tennis Competition) शामिल किया गया है. जबकि राजस्थान की महिला टीम की महिला टीम में कोमल निनामा, सलोनी, मेहता और बेअन्त कौर का नाम शामिल हैं.

राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं को तमाम आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और जो महिलाएं सरकारी विभाग में कार्यरत हैं उनके लिए इस प्रतियोगिता के लिए सरकार की ओर से तमाम रियायतें भी दी गई हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमानुसार विशेष आकस्मिक अवकाश और टी.ए.व डी.ए भी देय होगा.

जयपुर. हरियाणा के पंचकुला में अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस खेल-कूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एंव क्रीडा बोर्ड नई दिल्ली के तत्वाधान में होगी. इस प्रतियोगिता का आयोजन ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम हरियाणा में 12 दिसंबर से 17 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगी.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान की टीम की टीम की घोषणा की गई है, जिसमें योग मित्र दिनकर को कप्तान की जिम्मेदारी (Yoga Mitra Dinkar will be Rajasthan Captain) दी गई है. योग मित्र दिनकर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जयपुर में अतिरिक्त निदेशक (सिस्टम) के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, गुरु दर्शन सिंह रमाणा को टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है.

पढ़ें : Exclusive : सम्मान का इंतजार...खिलाड़ियों और कोच को 4 साल से नहीं मिला महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ अवार्ड

पुरुषों की टीम में डॉक्टर नवदीप सिंह बैन्स, डॉक्टर शशी जैन, राजेंद्र सिंह, कमलेश गरासिया, जुगनू कुमार जलुथरिया और अनीष कुमार शर्मा को (All India Civil Services Lawn Tennis Competition) शामिल किया गया है. जबकि राजस्थान की महिला टीम की महिला टीम में कोमल निनामा, सलोनी, मेहता और बेअन्त कौर का नाम शामिल हैं.

राजस्थान सरकार की ओर से महिलाओं को तमाम आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और जो महिलाएं सरकारी विभाग में कार्यरत हैं उनके लिए इस प्रतियोगिता के लिए सरकार की ओर से तमाम रियायतें भी दी गई हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नियमानुसार विशेष आकस्मिक अवकाश और टी.ए.व डी.ए भी देय होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.