ETV Bharat / state

जयपुर के अक्षत गोयल ने सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में हासिल किया देश में पहला स्थान

जयपुर के छात्रों ने एक बार फिर देश में अपना परचम लहराया है. सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में जयपुर के अक्षत गोयल ने ऑल ओवर इंडिया में पहला स्थान हासिल किया है.

सीए इंटरमीडियट का परिणाम घोषित, CA Intermediate Results Announced
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 11:09 PM IST

जयपुर. भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित मई 2019 सीए इंटरमीडियट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. जिसमें जयपुर के अक्षत गोयल ने बाजी मारी. अक्षत ने 800 में से 735 अंक हासिल करते हुए ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक हासिल प्राप्त की है.

अक्षत गोयल ने सीए इंटरमीडियट में प्राप्त किया पहला स्थान

अक्षत के अलावा जयपुर की वंदिता सोकिया ने 652 अंक लाकर जयपुर में दूसरा, जबकि ऑल ओवर इंडिया में 11वां स्थान हासिल किया. वहीं इस मौके पर जयपुर के झालाना स्थित सीए इंस्टीट्यूट में जश्न का माहौल देखने को मिला.

पढ़ें- कर्ज से परेशान पिता ने की पहले बेटी की हत्या...उसके बाद खुद भी नदीं में कूदकर दे दी जान

वहीं जयपुर शाखा के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने टॉपर छात्रों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया. उन्होंने बताया कि जयपुर से पहली रैंक आना गौरव की बात है और ये दर्शाता है कि सीए करने वालों के लिए जयपुर पहली पसंद बनता जा रहा है. वहीं छात्रों ने बताया कि नियमित अध्ययन से ही इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है. साथ ही अगले तीन साल में अपने नाम के आगे सीए लगाने को अपना अगला लक्ष्य बताया.

जयपुर. भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित मई 2019 सीए इंटरमीडियट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. जिसमें जयपुर के अक्षत गोयल ने बाजी मारी. अक्षत ने 800 में से 735 अंक हासिल करते हुए ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक हासिल प्राप्त की है.

अक्षत गोयल ने सीए इंटरमीडियट में प्राप्त किया पहला स्थान

अक्षत के अलावा जयपुर की वंदिता सोकिया ने 652 अंक लाकर जयपुर में दूसरा, जबकि ऑल ओवर इंडिया में 11वां स्थान हासिल किया. वहीं इस मौके पर जयपुर के झालाना स्थित सीए इंस्टीट्यूट में जश्न का माहौल देखने को मिला.

पढ़ें- कर्ज से परेशान पिता ने की पहले बेटी की हत्या...उसके बाद खुद भी नदीं में कूदकर दे दी जान

वहीं जयपुर शाखा के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने टॉपर छात्रों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया. उन्होंने बताया कि जयपुर से पहली रैंक आना गौरव की बात है और ये दर्शाता है कि सीए करने वालों के लिए जयपुर पहली पसंद बनता जा रहा है. वहीं छात्रों ने बताया कि नियमित अध्ययन से ही इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है. साथ ही अगले तीन साल में अपने नाम के आगे सीए लगाने को अपना अगला लक्ष्य बताया.

Intro:जयपुर के छात्रों ने एक बार फिर देश में अपना परचम फहराया। सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में जयपुर के अक्षत गोयल ने ऑल ओवर इंडिया में पहला स्थान हासिल किया। जयपुर के 924 परीक्षार्थियों में से 240 ने आईपीसी फर्स्ट ग्रुप क्लियर किया। जबकि सेकंड ग्रुप में 889 में से 356 छात्र पास हुए। वहीं 535 छात्र ऐसे थे, जिन्होंने दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ दी। इनमें से 200 छात्र दोनों ग्रुप क्लियर करने में सफल हुए।


Body:भारतीय सीए संस्थान की ओर से आयोजित मई 2019 सीए इंटरमीडियट की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया। जिसमें जयपुर के अक्षत गोयल ने बाजी मारी। अक्षत ने 800 में से 735 अंक हासिल करते हुए ऑल ओवर इंडिया में पहली रैंक हासिल की। अक्षत के अलावा जयपुर की वंदिता सोकिया ने 652 अंक लाकर जयपुर में दूसरा, जबकि ऑल ओवर इंडिया में 11वां स्थान हासिल किया। इस मौके पर जयपुर के झालाना स्थित सीए इंस्टीट्यूट में जश्न का माहौल देखने को मिला। यहां जयपुर शाखा के चेयरमैन सीए लोकेश कासट ने टॉपर छात्रों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया। उन्होंने बताया कि जयपुर से पहली रैंक आना गौरव की बात है। और ये दर्शाता है कि सीए करने वालों के लिए जयपुर पहली पसंद बनता जा रहा है। वहीं छात्रों ने बताया कि नियमित अध्ययन से ही इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है। साथ ही अगले 3 साल में अपने नाम के आगे सीए लगाने को अपना अगला लक्ष्य बताया।


Conclusion:इस दौरान जयपुर के कुछ अन्य टॉपर्स दी सीएस इंस्टीट्यूट पहुंचे, और सभी ने एक दूसरे को सफलता के लिए बधाई दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.