जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार कह कर एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया है (KC Venugopal in Rajasthan). उससे भी बड़ी बात यह है की राजस्थान में अजय माकन के प्रभारी पद संभालने की अनिच्छा ने एआईसीसी और राजस्थान कांग्रेस नेतृत्व के बीच कम्युनिकेशन गैप पैदा कर दिया है. अब यही कारण है कि अजय माकन की जगह केसी वेणुगोपाल भारत जोड़ो यात्रा के बहाने राजस्थान के प्रभारी का जिम्मा उठाएंगे.
संगठन महामंत्री 29 नवंबर को जयपुर पहुंच रहे हैं. वो यात्रा की तैयारियों को लेकर सभी कमेटियों के साथ बैठक करेंगे (Congress Political drama). कहने को तो 29 नवंबर का वेणुगोपाल का दौरा भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर है लेकिन इसके पीछे की एक हकीकत यह भी है कि केसी वेणुगोपाल राजस्थान में कांग्रेस के नेताओं की नब्ज भी टटोलेंगे. ऐसा इसलिए भी क्योंकि वेणुगोपाल ही वो नेता थे जिन्होंने 2 महीने पहले सबसे पहले यह बयान दिया था कि राजस्थान में चल रही राजनीतिक उठापटक को एक-दो दिन में सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-राजस्थान के मुख्यमंत्री के बारे में एक-दो दिन में फैसला करेंगी सोनिया गांधी
वेणुगोपाल के उस बयान को 2 महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक राजस्थान में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है. उनकी मनाही के बावजूद बयान बाजियों का दौर भी जारी है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि 29 नवंबर को वेणुगोपाल का राजस्थान दौरा भारत जोड़ो यात्रा की बजाए राजस्थान में कांग्रेस कैसे जुड़े इसे लेकर ज्यादा होगा.