ETV Bharat / state

राजस्थान एनएसयूआई छात्र संगठन को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, विनोद जाखड़ संभालेंगे कमान - लोकसभा चुनाव

विनोद जाखड़ को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान प्रदेश एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जाखड़ वर्ष 2018 में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले पहले दलित अध्यक्ष बने थे.

Vinod Jakhar new presidents of NSUI
विनोद जाखड़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 7, 2024, 6:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश एनएसयूआई को विनोद जाखड़ के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश पूर्व में नए एनएसयूआई के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को इस संबंध में सूचना सार्वजनिक की. राजस्थान में विनोद जाखड़, त्रिपुरा में स्वरूप कुमार सिल और उत्तर प्रदेश पूर्व में ऋषभ पांडे को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव में झोटवाड़ा विधानसभा सीट से एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी चुनावी मैदान में उतरे थे. इसके चलते एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष पद खाली हुआ. हालांकि आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्टूडेंट विंग को उनका नया प्रदेश अध्यक्ष दिया है. ताकि लीडर की गैर मौजूदगी में युवा पार्टी से दूर न हों.

पढ़ें: अभिषेक चौधरी ने झोटवाड़ा से भरा नामांकन, कहा- युवाओं के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे

कांग्रेस ने विनोद जाखड़ को प्रदेशाध्यक्ष बनाते हुए युवाओं के साथ-साथ दलित वोट बैंक को भी अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है. चूंकि किसी भी चुनाव में युवा जीत का बड़ा फैक्टर होते हैं, इसी तरह दलित वोट भी राजस्थान में कई लोकसभा सीटों को प्रभावित करते हैं. ऐसे में युवा विनोद जाखड़ को एनएसयूआई की कमान सौंप कर कांग्रेस कमेटी ने एक तीर दो शिकार कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है. आपको बता दें कि विनोद जाखड़ साल 2018 में राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले पहले दलित छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे. विनोद जाखड़ के सरनेम की वजह से कुछ लोग उन्हें जाट समझते हैं. लेकिन विनोद मेघवाल समाज से आते हैं, जो राजस्थान का एक बड़ा दलित समुदाय है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश एनएसयूआई को विनोद जाखड़ के रूप में नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने राजस्थान, त्रिपुरा और उत्तर प्रदेश पूर्व में नए एनएसयूआई के नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को इस संबंध में सूचना सार्वजनिक की. राजस्थान में विनोद जाखड़, त्रिपुरा में स्वरूप कुमार सिल और उत्तर प्रदेश पूर्व में ऋषभ पांडे को एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव में झोटवाड़ा विधानसभा सीट से एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी चुनावी मैदान में उतरे थे. इसके चलते एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष पद खाली हुआ. हालांकि आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपनी स्टूडेंट विंग को उनका नया प्रदेश अध्यक्ष दिया है. ताकि लीडर की गैर मौजूदगी में युवा पार्टी से दूर न हों.

पढ़ें: अभिषेक चौधरी ने झोटवाड़ा से भरा नामांकन, कहा- युवाओं के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे

कांग्रेस ने विनोद जाखड़ को प्रदेशाध्यक्ष बनाते हुए युवाओं के साथ-साथ दलित वोट बैंक को भी अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है. चूंकि किसी भी चुनाव में युवा जीत का बड़ा फैक्टर होते हैं, इसी तरह दलित वोट भी राजस्थान में कई लोकसभा सीटों को प्रभावित करते हैं. ऐसे में युवा विनोद जाखड़ को एनएसयूआई की कमान सौंप कर कांग्रेस कमेटी ने एक तीर दो शिकार कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है. आपको बता दें कि विनोद जाखड़ साल 2018 में राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने वाले पहले दलित छात्रसंघ अध्यक्ष बने थे. विनोद जाखड़ के सरनेम की वजह से कुछ लोग उन्हें जाट समझते हैं. लेकिन विनोद मेघवाल समाज से आते हैं, जो राजस्थान का एक बड़ा दलित समुदाय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.