ETV Bharat / state

तेज धूप के बाद बारिश से मौसम हुआ सुहाना, पानी भरने से मिनी बस सहित कई वाहन धंसे खड्डों में

जयपुर में झमाझम बारिश से जहां एक ओर मौसम सुहाना हो गया है. वहीं दूसरी ओर यह बारिश लोगो के लिए आफत बनकर आई. जहां शहर में जगह जगह सड़को के पास कई वाहन खड्डों के चपेट में आ गए. वहीं स्कूलों और सरकारी विभागों में पानी भर जाने से बच्चों और कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जयपुर न्यूज, jaipur news
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 7:28 PM IST

जयपुर. राजधानी में जहां तेज बारिश से लोगो को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं यह बारिश वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है. एक ओर जहां डेढ़ घंटे की हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं दूसरी ओर कई इलाको में सड़के दरिया बन चुकी है.

जयपुर में झमाझम बारिश

पहली घटना शहर के पॉश इलाके सी स्किम की है. जहां बीजेपी चौराहे के पास सवारियों से भरी एक मिनी बस आधी पलट गई. गनीमत रही कि बस में ज्यादा सवारी मौजूद नही थे. स्थानीय लोगो का कहना है कि आए दिन शहर में ऐसे खड्डों से हादसे हो रहे है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन आंख मूंद कर सो रहा है.

वहीं शहर के जवाहर नगर, जेडीए चौराहे, उधोग भवन रोड़ सहित कई जगह सड़को पर जल भराव से वाहन चालकों को दिक्कतो का सामना करना पड़ा. ऐसे में जवाहर नगर में भी सड़क के पास खुदे खड्डों में दो बाइक सवार गिर गए. हालांकि समय रहते सूझबूझ से युवको ने बाइक को खड्डे में से बाहर निकाला. बाइक के गिरने से पीछे से आ रही तिपहिया रिक्शा असन्तुलित होकर खड्डे में जा गिरा. जिससे रिक्शा चलाने वाले के हल्की चोट भी आई.

पढ़े: एटीएस और एसओजी की टीम पहुंची बहरोड़, बदमाशों का सर्च जारी

ऐसे में राहत की इस बारिश ने शहर में आफत मचा दी है. बारिश का पानी सड़को पर भर गया और सभी नाले उफान पर आ गए है. जिससे सड़को पर पानी का दरिया बहने लगा. मानो कुछ समय के लिए जन जीवन थम गया हो. वहीं सरकारी विभागों में पानी भरने से काम करने वाले कर्मचारी भी इससे जदोजहद करते नजर आए.

जयपुर. राजधानी में जहां तेज बारिश से लोगो को उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं यह बारिश वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है. एक ओर जहां डेढ़ घंटे की हुई तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. वहीं दूसरी ओर कई इलाको में सड़के दरिया बन चुकी है.

जयपुर में झमाझम बारिश

पहली घटना शहर के पॉश इलाके सी स्किम की है. जहां बीजेपी चौराहे के पास सवारियों से भरी एक मिनी बस आधी पलट गई. गनीमत रही कि बस में ज्यादा सवारी मौजूद नही थे. स्थानीय लोगो का कहना है कि आए दिन शहर में ऐसे खड्डों से हादसे हो रहे है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन आंख मूंद कर सो रहा है.

वहीं शहर के जवाहर नगर, जेडीए चौराहे, उधोग भवन रोड़ सहित कई जगह सड़को पर जल भराव से वाहन चालकों को दिक्कतो का सामना करना पड़ा. ऐसे में जवाहर नगर में भी सड़क के पास खुदे खड्डों में दो बाइक सवार गिर गए. हालांकि समय रहते सूझबूझ से युवको ने बाइक को खड्डे में से बाहर निकाला. बाइक के गिरने से पीछे से आ रही तिपहिया रिक्शा असन्तुलित होकर खड्डे में जा गिरा. जिससे रिक्शा चलाने वाले के हल्की चोट भी आई.

पढ़े: एटीएस और एसओजी की टीम पहुंची बहरोड़, बदमाशों का सर्च जारी

ऐसे में राहत की इस बारिश ने शहर में आफत मचा दी है. बारिश का पानी सड़को पर भर गया और सभी नाले उफान पर आ गए है. जिससे सड़को पर पानी का दरिया बहने लगा. मानो कुछ समय के लिए जन जीवन थम गया हो. वहीं सरकारी विभागों में पानी भरने से काम करने वाले कर्मचारी भी इससे जदोजहद करते नजर आए.

Intro:जयपुर में झमाझम बारिश के बाद लोगो को जरूर उमस से राहत मिली. लेकिन यही बारिश वाहन चालकों के लिए आफत बनकर आई. जहां शहर में जगह जगह सड़को के पास खुदे खड्डों में कई वाहन समा गए. जिसमें मिनी बस से लेकर मोटसाइकिल और तिपहिया रिक्शा भी शामिल है.


Body:जयपुर : राजधानी में जहां तेज बारिश से उमस भरी भीषण गर्मी से लोगों को जरूर राहत मिली होगी. लेकिन यही बारिश वाहन चालकों के लिए मुसीबत लेकर आई. जहां एक तरफ डेढ़ घण्टे की तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. तो वही सड़के भी दरिया नजर आई. जहां सड़कों के पास खुदे खड्डों में एक मिनी बस सहित कई वाहन फंस गए.

पहली घटना शहर के पॉश इलाके सी स्किम की है. जहां बीजेपी चौराहे के पास सवारियों से भरी एक मिनी बस आधी पलट गई. गनीमत रही कि बस में ज्यादा सवारियां नहीं भरी थी. और सड़क के पास खुदे खड्डे में बस के सिर्फ टायर ही धंसे. यदि खड्डा बड़ा होता और जलभराव के चलते ऐसे ही नजर नहीं आता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. वही स्थानीय लोगो का कहना है कि आए दिन शहर में ऐसे खड्डों से हादसे हो रहे है लेकिन जिम्मेदार प्रशासन आंख मूंद कर सो रहा है.

तो वही शहर के जवाहर नगर, जेडीए चौराहे, उधोग भवन रोड़ सहित कई जगह सड़को पर जल भराव से वाहन चालकों को दिक्कत हुई. ऐसे में जवाहर नगर में भी सड़क के पास खुदे खड्डों में दो बाइक सवार गिर गए. हालांकि समय रहते सूझबूझ से युवको ने बाइक को खड्डे में से बाहर निकाला. लेकिन पीछे ही आ रहा तिपहिया रिक्शा असन्तुलित होकर खड्डे में जा पड़ा. जिससे रिक्शा चलाने वाले के हल्की चोट आई.

ऐसे में राहत की इस बारिश ने आफत में शहर में कई अन्य जगहों पर दुपहिया वाहनों चालको को भी अपनी चपेट में लिया. जहां बारिश का पानी सड़को पर भर गया और सभी नाले उफान पर आ गए. जिससे सड़को पर पानी का दरिया बहने लगा. मानो कुछ समय के लिए जन जीवन थम जा गया हो. क्योंकि एक तरफ स्कूल और कॉलेज की छुट्टी का समय होने पर घरो को जाने वाले स्टूडेंट्स और परिजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. तो वही सरकारी विभागों में पानी भरने से काम करने वाले कर्मचारी भी इससे जदोजहद करते नजर आए.

बाइट- शाहरुख खान, चालक,मिनी बस


Conclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.