जयपुर. 25 नवंबर को कुछ छिटपुट घटनाओं के अलावा राजस्थान में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. किसी भी पोलिंग बूथ पर री-पोलिंग की स्थिति नहीं बनी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों की ओर से अपनी-अपनी सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं. इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद है, जिनका खुलासा 3 दिसंबर को होगा. 40 दिन तक चले चुनावी प्रचार और मतदाताओं की मानमनुहार के बाद अब राजनेता देवों की शरण में पहुंच रहे हैं.
मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित कई भाजपा के प्रत्याशी मतदान समाप्ति के दूसरे दिन मंदिरों में प्रार्थना करते दिखे.
सीपी जोशी पहुंचे मोती डूंगरी : राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर विध्नहर्ता के दर्शन किए और राज्य में भाजपा की प्रचण्ड जीत की मन्नत मांगी. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राज्य की जनता ने कांग्रेस के कुशासन, जनविरोधी नीतियों और झूठी गारंटियों के विरोध में दिनभर लंबी लाइनों में खड़े रहकर मतदान किया है.
ऐसे में 3 दिसंबर को जब मतपेटियां खुलेंगीं तो कांग्रेस सरकार की विदाई का रास्ता साफ हो जाएगा. प्रदेश की जनता ने सनातन की रक्षा के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को करारा जवाब देने के लिए बंपर वोटिंग की है. यह चुनाव अधर्म पर धर्म की विजय का चुनाव था, इसलिए पांच साल तक कांग्रेस के कुशासन का दंश झेल चुकी जनता ने रामराज्य की स्थापना के लिए भाजपा के पक्ष में वोटिंग की है.
पढ़ें : पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा बोले- RPSC के मेंबर सीएम का फोन तक नहीं उठाते, किया ये बड़ा दावा
गौतमेश्वर महादेव मंदिर में राजे : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा चुनाव प्रचार के दौरान किया गया वादा पूरा करने प्रतापगढ़ पहुंचीं. चुनाव प्रचार के दौरान समय कम होने की वजह से अरनोद के गौतमेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन को नहीं जा पाई थीं. उन्होंने सोमवार को वहां पहुंच अपना वादा निभाया और गौतमेश्वर महादेव के दर्शन किए. इस दौरान राजे ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की कामना की. उन्होंने कहा कि जनता ने पीएम मोदी के विजन, विकास और विश्वसनीयता पर मुहर लगा दी है. मुझे पूरा विश्वास है कि इस चुनाव में प्रदेश की जनता ने भाजपा के सुराज को अपनाया है और कांग्रेस के कुराज को ठुकराया है. झूठा वादा करने वाली कांग्रेस की गारंटियों को नकारा है और वादा निभाने वाली भाजपा पर भरोसा जताया है. इसलिए राजस्थान में अब अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा.
राठौड़ करणी माता की शरण में : इधर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी मतदान के बाद बीकानेर के देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर में सपत्नीक दर्शन और पूजा-अर्चना की. इस दौरान राठौड़ ने दावा किया कि प्रदेश के मतदाताओं ने कमल के फूल पर भरोसा जताया है. नतीजें ये साफ दिखाएंगे कि किस तरह से इस भ्रष्टाचारी सरकार को जनता ने नकारा है.
आराध्य की शरण में पूनिया : उपनेता प्रतिपक्ष और आमेर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सतीश पूनिया ने भी मतदान के दूसरे दिन जयपुर के आराध्य गोविंद देव के दर्शन किए. इस दौरान पूनिया ने प्रदेश की खुशहाली की कामना के साथ 3 दिसंबर को आने वाले मतदान को लेकर भी प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि 5 साल जनता ने अहंकारी, घमंडी और भ्रष्टाचारी सरकार का दंश झेला है. जनता ने 25 नवंबर को मतदान के दौरान अपना गुस्सा जाहिर किया है. अब 3 दिसंबर को जब मत पेटियां खुलेंगीं तो जनता का भरोसा कमल के फूल के साथ खिलता हुआ दिखाई देगा. पूनिया ने इससे पहले शीतला माता और मोती डूंगरी गणेश जी का भी दर्शन कर पूजा-अर्चना की.