जयपुर. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार और बेरोजगार युवाओं के बीच लगातार तकरार बढ़ती जा रही है. सरकार का गुजरात की जमीन से विरोध करने वाले इन बेरोजगार युवाओं ने अब सरदारशहर में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही फिर से सरकार को चेतावनी दी है. इन बेरोजगार युवाओं का कहना है कि 27 नवंबर तक गुजरात में उनका सत्याग्रह जारी रहेगा.
कहा है कि इस दरमियान अगर सरकार युवा बेरोजगारों की मांगों को पूरा नहीं करती है, तो 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक चूरू के सरदारशहर में आयोजित होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ सैकड़ों युवा बेरोजगार घर-घर जाकर हराने के लिए प्रचार करेंगे.
गौरतलब है कि युवा बेरोजगार राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ (Upen yadav Tweets) के बैनर तले 20 सूत्री मांगों को लेकर 35 दिन से गुजरात अहमदाबाद में सत्याग्रह जारी रखे हुए हैं. युवा बेरोजगारों ने दिसंबर में राजस्थान में एंट्री करने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी अपनी मांग पुरजोर तरीके से उठाने का एलान किया था.
बेरोजगारों ने गुजरात में फुटपाथ पर गुजारी रात, उपेन ने कांग्रेस पर दोगली नीति का लगाया आरोप
सरदार शहर के घर-घर जाएंगे युवा बेरोजगार: बेरोजगारों की विभिन्न मांगों और संविदा गेस्ट फैकल्टी पर भर्तियां निकालने के विरोध में आंदोलनरत युवा राजस्थान सरकार के लिए उपचुनाव में सिरदर्द बन सकते हैं. इन्होंने 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक घर-घर जाकर सरदार शहर में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस के खिलाफ खुली चुनौती पेश की है. इन्होंने हमारा युवा जीतेगा और कांग्रेस का अहंकार हारेगा का नारा देकर सरकार के खिलाफ प्रचार का एलान किया है. इससे पहले 9 फरवरी से पूरे प्रदेश के गांव ढाणी में कांग्रेस के खिलाफ युवा जागृति अभियान चलाने का यह लोग ऐलान कर चुके हैं.