जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में मासूम के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने वाले सिकंदर उर्फ जीवाणु के गिरफ्तार होने की सूचना मिलने पर डीजीपी भूपेंद्र सिंह खुद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे. यहां पर उन्होंने आला अधिकारियों के साथ एक मीटिंग कर इस पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी ली. सफलता पर बधाई देने के साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द चालान पेश करने के निर्देश भी दिए.
कमिश्नरेट पहुंचने के बाद डीजीपी ने आला अधिकारियों को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनकी पीठ थपथपाई. इस पूरे केस को सुलझाने और आरोपी को सलाखों के पीछे तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले स्पेशल टीम के पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई देते हुए उनकी हौसला अफजाई की. वहीं डीजीपी भूपेंद्र सिंह द्वारा हौसला अफजाई करने से पुलिसकर्मी भी काफी खुश नजर आए.
हालांकि जयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार तो कर लिया है, लेकिन देखने वाली होगी कि क्या इस बार जयपुर पुलिस आरोपी के खिलाफ कोर्ट में इतने सख्त सबूत पेश कर पाती है कि आरोपी को फांसी की सजा हो सके.