ETV Bharat / state

Helicopter Joyride: हेलीकॉप्टर से देखें गुलाबी शहर की वादियों का अद्भुत नजारा, जानिए किराया और शेड्यूल

author img

By

Published : Mar 18, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 11:07 AM IST

हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरूआत जयपुर में कर दी गई है. इसके तहत पर्यटकों को आमेर की वादियों की सैर करवाई जा रही है.

aerial view of Jaipur by helicopter ride, know fare and schedule
Helicopter Joyride: हेलीकॉप्टर से देखें गुलाबी शहर की वादियों का अद्भुत नजारा, जानिए किराया और शेड्यूल
हेलीकॉप्टर से देखें गुलाबी शहर की वादियों का अद्भुत नजारा

जयपुर. जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है. पर्यटक हेलीकॉप्टर राइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. हेलीकॉप्टर से आमेर की खूबसूरत वादियों का दृश्य काफी अद्भुत लगता है. आमेर के कूकस स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर जॉयराइड करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर में बैठकर आमेर की वादियों के साथ ही आमेर महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जल महल समेत कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.

पर्यटक हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद आमेर की वादियों का खूबसूरत नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए. हेलीकॉप्टर कूकस से उड़कर दिल्ली रोड होते हुए आमेर महल, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जल महल, रामगढ़ मोड़ होते हुए बंध की घाटी जल महल के पीछे की साइड से वापस दिल्ली रोड होते हुए कूकस पहुंचता है. हेलीकॉप्टर जॉइराइड के लिए 2 प्लान बनाए गए हैं. 5 मिनट के लिए प्रति सदस्य 5000 रुपए और 15 मिनट के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज रखा गया है. हेलिकॉप्टर जॉय राइड दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक करवाई जा रही है.

पढ़ें: Jaipur Tourism: अब पर्यटक आसमान से निहार सकेंगे पिंक सिटी का वैभव, हेलीकॉप्टर जॉयराइड की हुई शुरुआत

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुताबिक राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से पर्यटकों को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हवाई मार्ग से पर्यटन सुविधा उपलब्ध करवाने के क्रम में जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है. हेलीकॉप्टर जॉयराइड के प्रति पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. अब जयपुर आने वाले पर्यटकों को भी यूनेस्को वर्ल्ड साइट में नामित इस शहर को आसमान से निहारने का मौका मिलेगा.

पढ़ें: जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड बनी गोडावण के लिए खतरा, वन विभाग ने दिया आरटीडीसी को नोटिस

धार्मिक और वाइल्डलाइफ सर्किट की तैयारी: आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के अनुसार जल्द ही प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल पुष्कर, सीकर के खाटू श्याम मंदिर और चूरू के सालासर बालाजी मंदिर को हवाई मार्ग से कनेक्ट कर धार्मिक सर्किट बनाया जाएगा. इसके अलावा वाइल्डलाइफ सर्किट का प्लान बनाया गया है जिसके तहत सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को शामिल किया जाएगा.

पढ़ें: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात, 27 दिसंबर को जैसलमेर से शुभारंभ

पूर्व केबिनेट मंत्री रघु शर्मा, कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर के कूकस स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ किया था. हेलीकॉप्टर जॉइराइड पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बन रही है. इससे पहले पर्यटन निगम जैसलमेर और पुष्कर में जॉय राइड की शुरुआत कर चुका है.

हेलीकॉप्टर से देखें गुलाबी शहर की वादियों का अद्भुत नजारा

जयपुर. जयपुर में राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है. पर्यटक हेलीकॉप्टर राइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं. हेलीकॉप्टर से आमेर की खूबसूरत वादियों का दृश्य काफी अद्भुत लगता है. आमेर के कूकस स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर जॉयराइड करवाई जा रही है. हेलीकॉप्टर में बैठकर आमेर की वादियों के साथ ही आमेर महल, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जल महल समेत कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं.

पर्यटक हेलीकॉप्टर में बैठने के बाद आमेर की वादियों का खूबसूरत नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते नजर आए. हेलीकॉप्टर कूकस से उड़कर दिल्ली रोड होते हुए आमेर महल, जयगढ़ किला, नाहरगढ़ किला, जल महल, रामगढ़ मोड़ होते हुए बंध की घाटी जल महल के पीछे की साइड से वापस दिल्ली रोड होते हुए कूकस पहुंचता है. हेलीकॉप्टर जॉइराइड के लिए 2 प्लान बनाए गए हैं. 5 मिनट के लिए प्रति सदस्य 5000 रुपए और 15 मिनट के लिए प्रति व्यक्ति 15 हजार रुपए चार्ज रखा गया है. हेलिकॉप्टर जॉय राइड दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक करवाई जा रही है.

पढ़ें: Jaipur Tourism: अब पर्यटक आसमान से निहार सकेंगे पिंक सिटी का वैभव, हेलीकॉप्टर जॉयराइड की हुई शुरुआत

आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ के मुताबिक राजस्थान पर्यटन विकास निगम की ओर से पर्यटकों को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर हवाई मार्ग से पर्यटन सुविधा उपलब्ध करवाने के क्रम में जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉयराइड की शुरुआत की गई है. हेलीकॉप्टर जॉयराइड के प्रति पर्यटकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. अब जयपुर आने वाले पर्यटकों को भी यूनेस्को वर्ल्ड साइट में नामित इस शहर को आसमान से निहारने का मौका मिलेगा.

पढ़ें: जैसलमेर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड बनी गोडावण के लिए खतरा, वन विभाग ने दिया आरटीडीसी को नोटिस

धार्मिक और वाइल्डलाइफ सर्किट की तैयारी: आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ के अनुसार जल्द ही प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थल पुष्कर, सीकर के खाटू श्याम मंदिर और चूरू के सालासर बालाजी मंदिर को हवाई मार्ग से कनेक्ट कर धार्मिक सर्किट बनाया जाएगा. इसके अलावा वाइल्डलाइफ सर्किट का प्लान बनाया गया है जिसके तहत सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को शामिल किया जाएगा.

पढ़ें: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर जॉय राइड की सौगात, 27 दिसंबर को जैसलमेर से शुभारंभ

पूर्व केबिनेट मंत्री रघु शर्मा, कैबिनेट मंत्री शकुंतला रावत, आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर के कूकस स्थित शिव विलास होटल से हेलीकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ किया था. हेलीकॉप्टर जॉइराइड पर्यटकों के लिए काफी आकर्षण का केंद्र बन रही है. इससे पहले पर्यटन निगम जैसलमेर और पुष्कर में जॉय राइड की शुरुआत कर चुका है.

Last Updated : Mar 19, 2023, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.