जयपुर. प्रशानिक सुधार विभाग की टीम के औचक निरीक्षण से सचिवालय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है. सचिवालय में आनन-फानन में कर्मचारियों ने हाजिरी लेनी शुरू की, लेकिन लेट आने वाले कर्मचारियों को टीम ने उपस्थिति रजिस्टर पर हाजिरी नहीं करने दिया. साथ ही उन्होंने रजिस्टर भी जब्त कर लिया.
प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रिंसिपल सेकेट्री आर वेंकटेश्वरन ने बताया कि सचिवालय कार्मिक समय पर नही आते है. इसकी शिकायतें लगातार मिल रही थी. इसके चलते काम भी प्रभावित हो रहा था. औचक निरकक्षण का उद्देश्य कर्मचारियों को समय पर आने के लिए पाबंद करना है. उन्होंने बताया कि लेट आने वाले कर्मचारियों पर कर्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- जयपुर में श्री राम कॉलोनी की जमीन हाउसिंग बोर्ड की, JDA नियमन करके खारिज से विवाद में उलझा
दो दिन पहले प्रशानिक सुधार विभाग ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर को भी निर्देश दिए थे कि दफ्तरों में समय पर नहीं आने वाले कर्मचारी अधिकारियों पर नजर रखा जाए. इसके लिए एक जिला स्तरीय विशेष टीम गठित किया जाए, ताकि टीम देर से दफ्तर वाले और काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के ऊपर नजर रख सकें.
पढ़ें- जयपुर में भारी बारिश के चलते ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
दरअसल, पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों कर्मचारियों को यह निर्देश दिए थी कि वह अपने काम की जिम्मेदारी से विमुख नहीं हो. आम जनता के काम को जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें पूरा करें. कोई भी पीड़ित अगर उनके पास किसी भी काम को लेकर आता है, तो उसे जिम्मेदारी के साथ पूरा किया जाए.