आमेर (जयपुर). उपखंड के हरमाड़ा इलाके के पुनाना गांव में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. पुनाना गांव में सवाई चक और सरकारी भूमि पर पिछले कई दिनों से लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था.
इसको लेकर हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी लगी हुई थी. इसकी सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे. जिस पर आमेर एसडीएम के निर्देश पर मुंडोता और जालसू नायब तहसीलदार की मौजूदगी में करीब 200 बीघा भूमि पर हुआ अतिक्रमण हटाया गया.
करीब 40 से ज्यादा लोगों ने कच्चे-पक्के मकान बनाकर भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था. बुधवार को प्रशासन ने कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए जेसीबी की मदद से खेतों में खड़ी फसल को भी ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की.
पढ़ेंः दिल्ली की तर्ज पर नागौर में जनता क्लीनिक खोलने का निर्णय
सरकारी भूमि पर बने कच्चे-पक्के मकानों को भी तोड़ने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. हरमाड़ा पुलिस के अलावा अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात रहा. मुंडोता नायब तहसीलदार सुमेर सिंह और जालसू नायब तहसीलदार मक्खन लाल मीणा भी मौजूद रहे.
अपराध को रोकने के लिए सुरक्षा का जायजा
जयपुर में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस अब चौकस होती नजर आ रही है. राजधानी के मुरलीपुरा में मासूम से दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस ज्यादा सक्रिय हो गई है. इसको लेकर मंगलवार रात को हरमाड़ा थानाधिकारी रमेश सैनी ने पुलिस जाब्ते के साथ हरमाड़ा इलाके की आवासीय कॉलोनियों में पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया.
मंगलवार रात को थानाधिकारी रमेश सैनी तिरुपति निलय, सनसिटी में पहुंचे. जहां उन्होंने मकान मालिकों को बताया, कि किरायेदार रखने से पहले मकान मालिक को किरायेदारों का पुलिस सत्याापन कराना जरूरी है.
पढ़ेंः यूनेस्को महानिदेशक ने हवामहल और परकोटे का किया दौरा, हेरिटेज लोगो का किया अनावरण
थानाधिकारी ने मकान मालिक को किरायेदारों की पूरी जानकारी, मोबाइल नंबर के साथ संबंधित थाना और चौकी प्रभारी को देने के निर्देश दिए हैं. थानाधिकारी ने मकान मालिकों को सभी किरायेदारों को पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए हैं.