ETV Bharat / state

जयपुर: मकर संक्रांति पर्व को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, जिला कलेक्टर ने घोषित किया एक दिवसीय अवकाश

जयपुर जिला प्रशासन ने 14 जनवरी को मकर संक्रान्ति के पर्व के दौरान अपराधिक घटनाओं से निपटने के लिए आपातकालीन चिकित्सा, अग्निशमन, कानून-व्यवस्था और घायल पक्षियों के इलाज सम्बन्धी सभी माकूल व्यवस्थाओं की तैयारियां कर ली हैं. सम्बन्धित विभागों को त्यौहार पर साफ-सफाई, बिजली-पानी, यातायात की समुचित व्यवस्थाएं रखने के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने 14 जनवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है.

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 10:05 PM IST

जयपुर. जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि त्यौहार पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आयुक्तों को सम्बन्धित निगम क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों और जलाशयों के अलावा आस-पास के क्षेत्र में आवारा पशुओं पर नियंत्रण किया जाएगा. इसके सथ ही साफ-सफाई रखने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं. पुलिस थाना माणक चौक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर, मानसरोवर, वैशालीनगर, सागांनेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक अग्निशमन वाहन मय आवश्यक संसाधनों और उपकरणों के अलावा स्टाफ सहित सुबह से रात्रि तक अवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

इन थानों में खड़ी मिलेगी एम्बुलेंस...
नेहरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय को पुलिस थाना माणकचोक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर मानसरोवर, वैशालीनगर, सांगानेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक चिकित्सा वाहन मय आवश्यक उपकरणों, दवाइयों, चिकित्सकों व नर्सिग स्टाफ सहित सुबह से रात्रि तक अवस्थित कराए जाने के लिए निर्देशित किया है. जयपुर जिले के समस्त राजकीय चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सेवाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

संवेदनशील स्थानों पर रहेगी निगरानी...
कलेक्टर ने कहा कि मकर संक्राति पर्व पर कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की माकूल व्यवस्था रखने के लिए उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण को निर्देशित किया गया है. इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी छोटी बड़ी बात से कानून व्यवस्था भंग न होने पाए और सौहार्द बना रहे.

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर SC की टिप्पणी महत्वपूर्ण और मार्मिक, अंतिम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें : सचिन पायलट

इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखे जाने एवं संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस उपायुक्त यातायात को मकर संक्राति पर्व पर सभी मुख्य चैराहों और गलियों में भीड़-भाड़ को रोकने और यातायात के सुचारू करने के लिए समुचित मात्रा में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं.

घायल पक्षियों के इलाज के लिए मोबाइल टीमों का होगा गठन-
जिला कलक्टर नेहरा ने पतंगबाजी से घायल पशु, पक्षियों की चिकित्सा के लिए सभी पशु-पक्षी चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सूचना प्राप्त होते ही एनजीओ, हैल्पलाइन से समन्वय रख चिकित्सा संबंधी कार्यवाही की जाए एवं इसके लिये मोबाइल टीमों का भी गठन किया जाए। उप निदेशक, सहायक निदेशक, पाॅली क्लिनिक को जयपुर जिले में इसके लिए विषेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जयपुर को मकर संक्राति पर्व पर अग्निशमन, एम्बुलेंस व्यवस्था का पर्यवेक्षण कर सभी संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यकता वाले स्थान पर भिजवाया जाना, कन्ट्रोल रूम को विशेष अलर्ट पर रखने एवं आवश्यकता होने पर आपदा प्रबंधन संबंधी सेवाओं के लिए तत्पर रहने को कहा है।

जयपुर. जिला कलक्टर नेहरा ने बताया कि त्यौहार पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज एवं ग्रेटर के आयुक्तों को सम्बन्धित निगम क्षेत्र के समस्त धार्मिक स्थलों और जलाशयों के अलावा आस-पास के क्षेत्र में आवारा पशुओं पर नियंत्रण किया जाएगा. इसके सथ ही साफ-सफाई रखने के भी उन्होंने निर्देश दिए हैं. पुलिस थाना माणक चौक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर, मानसरोवर, वैशालीनगर, सागांनेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक अग्निशमन वाहन मय आवश्यक संसाधनों और उपकरणों के अलावा स्टाफ सहित सुबह से रात्रि तक अवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

इन थानों में खड़ी मिलेगी एम्बुलेंस...
नेहरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय को पुलिस थाना माणकचोक, कोतवाली, ब्रह्मपुरी, गलता गेट, शास्त्रीनगर, आदर्शनगर मानसरोवर, वैशालीनगर, सांगानेर और पुलिस नियंत्रण कक्ष पर एक-एक चिकित्सा वाहन मय आवश्यक उपकरणों, दवाइयों, चिकित्सकों व नर्सिग स्टाफ सहित सुबह से रात्रि तक अवस्थित कराए जाने के लिए निर्देशित किया है. जयपुर जिले के समस्त राजकीय चिकित्सालयों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा सेवाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

संवेदनशील स्थानों पर रहेगी निगरानी...
कलेक्टर ने कहा कि मकर संक्राति पर्व पर कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की माकूल व्यवस्था रखने के लिए उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण को निर्देशित किया गया है. इस बात का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी छोटी बड़ी बात से कानून व्यवस्था भंग न होने पाए और सौहार्द बना रहे.

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर SC की टिप्पणी महत्वपूर्ण और मार्मिक, अंतिम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें : सचिन पायलट

इसके लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखे जाने एवं संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस उपायुक्त यातायात को मकर संक्राति पर्व पर सभी मुख्य चैराहों और गलियों में भीड़-भाड़ को रोकने और यातायात के सुचारू करने के लिए समुचित मात्रा में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के निर्देश दिए हैं.

घायल पक्षियों के इलाज के लिए मोबाइल टीमों का होगा गठन-
जिला कलक्टर नेहरा ने पतंगबाजी से घायल पशु, पक्षियों की चिकित्सा के लिए सभी पशु-पक्षी चिकित्सा अधिकारियों को पाबंद कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि सूचना प्राप्त होते ही एनजीओ, हैल्पलाइन से समन्वय रख चिकित्सा संबंधी कार्यवाही की जाए एवं इसके लिये मोबाइल टीमों का भी गठन किया जाए। उप निदेशक, सहायक निदेशक, पाॅली क्लिनिक को जयपुर जिले में इसके लिए विषेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा, जयपुर को मकर संक्राति पर्व पर अग्निशमन, एम्बुलेंस व्यवस्था का पर्यवेक्षण कर सभी संबंधित विभागों से समन्वय रखते हुए आवश्यकता वाले स्थान पर भिजवाया जाना, कन्ट्रोल रूम को विशेष अलर्ट पर रखने एवं आवश्यकता होने पर आपदा प्रबंधन संबंधी सेवाओं के लिए तत्पर रहने को कहा है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.