ETV Bharat / state

Bribe case in Jaipur: अतिरिक्त और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी 45 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार - Bribe case in Jaipur

जोबनेर पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी को 45 हजार रुपए की घूस लेते जयपुर एसीबी ने गिरफ्तार किया है.

Additional and assistant BDO arrested in bribe case in Jaipur
Bribe case in Jaipur: अतिरिक्त और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी 45 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 7:41 PM IST

जयपुर. एसीबी की टीम ने जोबनेर पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी को 45000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने सोमवार को अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी पवन कुमार सैनी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी गोकुल चंद वर्मा को गिरफ्तार किया है. पट्टे की जांच रिपोर्ट पक्ष में भिजवाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. आरोपियों की आवाज और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक जयपुर एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि परिवादी के विरुद्ध फर्जी पट्टे जारी करने की शिकायत की जांच कमेटी की ओर से पक्ष में रिपोर्ट भिजवाने की एवज में जोबनेर पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी पवन कुमार सैनी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी गोकुल चंद वर्मा की ओर से 50000 रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.

पढ़ें: Bribe case in Tonk: बिल पास करने की एवज में ली 1 लाख की रिश्वत, टोंक नगर परिषद आयुक्त सहित 3 गिरफ्तार

शिकायत पर उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन करने के बाद इंस्पेक्टर अनीता मीणा और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें: ACB action in Sambhar: 1.25 लाख की रिश्वत लेते नगर पालिका चेयरमैन और दलाल ट्रैप

एसीबी की ओर से आमजन से अपील की गई है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. एसीबी राजस्थान में राज्य कर्मियों के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.

जयपुर. एसीबी की टीम ने जोबनेर पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी को 45000 रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी ने सोमवार को अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी पवन कुमार सैनी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी गोकुल चंद वर्मा को गिरफ्तार किया है. पट्टे की जांच रिपोर्ट पक्ष में भिजवाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी. आरोपियों की आवाज और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है.

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक जयपुर एसीबी को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि परिवादी के विरुद्ध फर्जी पट्टे जारी करने की शिकायत की जांच कमेटी की ओर से पक्ष में रिपोर्ट भिजवाने की एवज में जोबनेर पंचायत समिति के अतिरिक्त ब्लॉक विकास अधिकारी पवन कुमार सैनी और सहायक ब्लॉक विकास अधिकारी गोकुल चंद वर्मा की ओर से 50000 रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है.

पढ़ें: Bribe case in Tonk: बिल पास करने की एवज में ली 1 लाख की रिश्वत, टोंक नगर परिषद आयुक्त सहित 3 गिरफ्तार

शिकायत पर उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया. सत्यापन करने के बाद इंस्पेक्टर अनीता मीणा और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

पढ़ें: ACB action in Sambhar: 1.25 लाख की रिश्वत लेते नगर पालिका चेयरमैन और दलाल ट्रैप

एसीबी की ओर से आमजन से अपील की गई है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. एसीबी राजस्थान में राज्य कर्मियों के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.