ETV Bharat / state

Smuggling in Bhilwara : सीआईडी ने 65 लाख का डोडा चूरा किया जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने भीलवाड़ा में बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ डोडा चूरा की बड़ी खेप जब्त की है. एक पिकअप और एस्कॉर्ट कर रही कार को भी पुलिस ने जब्त किया है. एक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

Action against Smuggling of Doda Sawdust
Action against Smuggling of Doda Sawdust
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2023, 7:10 PM IST

जयपुर. नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने भीलवाड़ा में डोडा चूरा की बड़ी खेप जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक पिकअप और एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त किया गया है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 656 किलो डोडा चूरा भरा था, जिसे जब्त कर लिया गया है. टीम ने पिकअप के साथ ही इसे एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त किया है. इसके अलावा कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ डोडा चूरा की कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पढे़ं. बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कार रुकवाया, पिकअप चालक भागा : एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, डोडा चूरा की तस्करी की शिकायत मिलने पर सीआईडी सीबी ने मांडलगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कार्रवाई और एक संदिग्ध कार को रुकवाया. इस दौरान पीछे चल रही पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गया. पिकअप की तलाशी में 32 कट्टों में भरा 656 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने कार सवार कन्हैयालाल उर्फ कान्हा धाकड़ को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.

जयपुर. नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच ने भीलवाड़ा में डोडा चूरा की बड़ी खेप जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इसके अलावा एक पिकअप और एस्कॉर्ट कर रही कार को भी जब्त किया गया है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना इलाके में स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप को रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें 656 किलो डोडा चूरा भरा था, जिसे जब्त कर लिया गया है. टीम ने पिकअप के साथ ही इसे एस्कॉर्ट कर रही एक कार को भी जब्त किया है. इसके अलावा कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ डोडा चूरा की कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पढे़ं. बाड़मेर में 10 लाख रुपए का अवैध डोडा चूरा जब्त, समदड़ी पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कार रुकवाया, पिकअप चालक भागा : एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, डोडा चूरा की तस्करी की शिकायत मिलने पर सीआईडी सीबी ने मांडलगढ़ थाना पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी कार्रवाई और एक संदिग्ध कार को रुकवाया. इस दौरान पीछे चल रही पिकअप का चालक गाड़ी छोड़कर खेतों में भाग गया. पिकअप की तलाशी में 32 कट्टों में भरा 656 किलो डोडा चूरा जब्त किया है. पुलिस ने कार सवार कन्हैयालाल उर्फ कान्हा धाकड़ को गिरफ्तार किया है. अब पुलिस उससे पूछताछ कर मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.