जयपुर. कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े रेस्टोरेंट और कैफे खोलने की सरकार की अनुमति देने के बाद एक बार फिर से राजधानी में चोरी-छिपे कैफे की आड़ में हुक्का बार का संचालन होने लगा है. अनलॉक के बाद जयपुर पुलिस ने हुक्का बार के खिलाफ पहली कार्रवाई को अंजाम देते हुए कैफे के मैनेजर को गिरफ्तार किया है. जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित टी-कनेक्ट कैफे में चोरी-छिपे हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था. यही नहीं कोरोना गाइडलाइन की भी अवहेलना की जा रही थी.
सरकार की अनलॉक की नई गाइडलाइन के अनुसार शाम 4 बजे सभी कैफे और रेस्टोरेंट डाइन-इन के लिए बंद कर दिए जाते हैं. इसके बावजूद भी गिरधर मार्ग स्थित टी-कनेक्ट कैफे में शाम 7:30 बजे तक लोगों की आवाजाही बनी हुई थी. शिकायत पर जब पुलिस कार्रवाई करने पहुंची तो वहां कैफे की आड़ में हुक्का बार का संचालन हो रहा था. जिस पर पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मौके पर हुक्का पी रहे लोगों के चालान काटे. कैफे के मैनेजर शिवम चौहान को गिरफ्तार कर मौके से हुक्का, फ्लेवर तंबाकू और अन्य सामान जब्त कर लिया.
पढें : जयपुर एयरपोर्ट पर Gold smuggling : कस्टम विभाग ने पकड़ा 350 ग्राम सोना, 17 लाख रुपए कीमत
सब रजिस्ट्रार ने वकील के खिलाफ कराया मामला दर्ज
सांगानेर उप पंजीयन कार्यालय प्रथम की सब रजिस्ट्रार (Sub Registrar) रतन कौर ने मालपुरा गेट थाने में वकील मनोज मधानी के खिलाफ अपूर्ण दस्तावेजों के आधार पर पंजीयन कराने का दबाव डालने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने मामला दर्ज करवाया है. सब रजिस्ट्रार रतन कौर ने शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि वकील मनोज मधानी अपूर्ण दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्री करवाने के लिए कार्यालय में आए. जब उन्हें दस्तावेज पूरे लाने के लिए कहा गया तो मनोज मधानी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एसीबी में गिरफ्तार करवाने की धमकी दी. इसके साथ ही अपूर्ण दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री करने का भी दबाव बनाया.
जबरन घर में घुस मारपीट कर दुष्कर्म
राजधानी के खोनागोरियां थाना इलाके में एक शराबी के जबरन घर में घुसकर महिला से मारपीट कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पूरव सिंह नामक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़िता घर पर अकेली थी और उसी दौरान पूरव सिंह शराब के नशे में जबरन घर में घुस आया और पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट करना शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पति के घर आने पर पीड़िता ने आपबीती सुनाई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज फरार चल रहे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पढें : Udaipur : युवती से छेड़छाड़ के बाद 'मनचले' की बीच सड़क चप्पलों से पिटाई...देखिए वायरल VIDEO
ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को ऑटो ने मारी टक्कर
राजधानी के आदर्श नगर थाना इलाके में एक ऑटो चालक के रॉन्ग साइड में तेज गति में ऑटो दौड़ाने और ट्रैफिक पुलिसकर्मी को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. इस संबंध में हैड कांस्टेबल डालचंद ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि डालचंद बर्फखाना चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात था. उसी वक्त साहनी ढाबे के पास रॉन्ग साइड से तेज गति में आए एक ऑटो ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर लगने पर डालचंद सड़क पर गिर गया. ऑटो चालक टक्कर मारने के बाद ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू की है.
ईएसआईसी अलवर में संविदा कर्मियों की भर्ती करने वाली फर्म का अनुबंध 1 वर्ष के लिए किया गया समाप्त
एसीबी द्वारा ईएसआईसी अलवर में संविदा कर्मियों की भर्ती के घोटाले का खुलासा करने के बाद अब संविदा कर्मियों की भर्ती करने वाली गुजरात की फर्म एम.जे.सोलंकी का अनुबंध 1 वर्ष तक की अवधि के लिए समाप्त कर दिया गया है. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर के डीन डॉ. हरमन कौर ने फर्म का अनुबंध समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं. इसके साथ ही फर्म ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में जिन लोगों को संविदा पर लगाया है, उन तमाम संविदा कर्मियों को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं. इस पूरे प्रकरण में एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है और एसीबी टीम ने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कई कार्यालय सील किए हैं.