उदयपुर. प्रदेश में बढ़ते हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर के मामलों को देखते हुए पुलिस ने इन्हें फॉलो करने वाले लोगों पर भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. उदयपुर के भी दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए लोग हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात गैंगस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलो कर रहे थे. इस मामले के बाद से ही पुलिस लगातार सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर अपनी निगाह बनाए हुए है.
गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को फॉलो करने वालों पर कार्रवाई: सोशल मीडिया के माध्यम से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को उदयपुर के गोगुंदा इलाके में फॉलो करने वाले 5 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया था. ये सभी गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य प्लेटफार्म पर फॉलो किया करते थे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने वाले लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस के आईटी सेल अधिकारी इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं.
इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि गैंगस्टर को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले लोग उनका महिमामंडन करने का काम करते हैं. ऐसा फॉलो करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसे देखते हुए सोशल मीडिया को लगातार फॉलो किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर जिस तरह से रिल वायरल होती हैं. उन्हें भी देखा जाता है. इस तरह के फॉलो करने वाले लोगों को सख्ती से हिदायत दी जाती है. इसके बावजूद नहीं मानने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उदयपुर पुलिस द्वारा सभी थानों के साथ साइबर सेल में भी सोशल मीडिया पर विशेष तौर से ध्यान दिया जा रहा है. इसके तहत अलग-अलग सोशल मीडिया अकाउंट पर आपराधिक गतिविधि का कंटेंट लिखे होने पर उस पर कार्रवाई की जाती है.