जयपुर. चुनावी साल में महिला सुरक्षा बड़ा मुद्दा है. ऐसे में सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरत रही है. महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर सख्त एक्शन लेने का ऐलान खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर चुके हैं. ऐसे में राजस्थान पुलिस ने मनचलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए खास एक्शन प्लान तैयार किया है. ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए गुरुवार से प्रदेशभर में 9 दिन का ऑपरेशन गरिमा अभियान शुरू किया गया है. ऐसी घटनाओं में लिप्त मनचलों के चरित्र सत्यापन में भी यह जिक्र किया जाएगा कि वह शख्स उस तरह की हरकत में लिप्त रहा है. इसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
एडीजी ने दिए यह निर्देशः एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार, महिलाओं-बालिकाओं से छेड़छाड़, छींटाकशी या अन्य अवांछित कृत्य करने वालों के विरुद्ध परिवाद के आधार पर निरोधात्मक कार्रवाई में चालान होने पर उनके चरित्र सत्यापन में इसका उल्लेख किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिवाद प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाइयों के विवरण की अलग से पंजिका का संधारण किया जाएगा. एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार नाबालिगों की ओर से महिलाओं एवं बालिकाओं से छेड़छाड़-छींटाकशी करने की सूचना पर नाबालिग के परिजनों को बुलाकर उनके सामने समझाइश की जाएगी.
पढ़ें: राजस्थान में 'ऑपरेशन गरिमा' शुरू, हिस्ट्रीशीटर की तरह मनचलों की फोटो भी लगेगी थानों में
सादा वस्त्रों में तैनात की जाएगी पुलिसः एडीजी (सिविल राइट्स व एएचटी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि आज से 18 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान के तहत स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक स्थान, कोचिंग सेंटर, गर्ल्स हॉस्टल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ओर से निगरानी की जाएगी. ट्रेन, बस आदि सार्वजनिक परिवहन के साधनों में सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी निगरानी रख कार्रवाई करेंगे.
स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर में प्रचारः उन्होंने बताया कि निर्भया स्क्वाड, मानव तस्करी विरोधी यूनिट और थाना पुलिस की ओर से स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. इसके साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं संबंधित जिलों के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों और उनकी सजाओं के बारे में आमजन, युवाओं एवं स्कूल कॉलेज की छात्राओं को जागरूक किया जाएगा. साथ ही ऐसी घटनाओं से बचने के उपाय की भी जानकारी दी जाएगी.
मनचलों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई होगीः इस अभियान के तहत किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने और कोई भी संदिग्ध घटना की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं और बालिकाओं से आदतन छेड़छाड़ और छींटाकशी करने वाले मनचलों को चिह्नित कर उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी.