ETV Bharat / state

अचीवर्स ने जीता 'द लीला महाराजा सवाई मान सिंह पोलो कप 2023', अभिमन्यु और डेनियल ने दागे तीन-तीन गोल - Rajasthan Hindi news

लीला सवाई मान सिंह पोलो कप 2023 का समापन रविवार को हुआ. अचीवर्स ने 7-5 के स्कोर से द लीला टीम को हराकर कप अपने नाम कर लिया.

Leela Maharaja Sawai Man Singh Polo Cup
Leela Maharaja Sawai Man Singh Polo Cup
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2023, 10:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान पोलो ग्राउंड में रविवार को लीला सवाई मान सिंह पोलो कप का फाइनल खेला गया. ये मुकाबला द लीला पोलो और अचीवर्स के बीच खेला गया, जिसमें अचीवर्स ने 7-5 के स्कोर से द लीला टीम को हराकर कप अपने नाम कर लिया. विजेता टीम अचीवर्स के लिए अभिमन्यु पाठक और डेनियल ओटामेंडी ने 3-3 गोल किए, वहीं हूर अली ने 1 गोल कर टीम को जीत दिलाई.

रोमांचक रहा खेल : 16 अक्टूबर से राजस्थान पोलो ग्राउंड पर शुरू हुए लीला सवाई मान सिंह पोलो कप का रविवार को एक हाई वोल्टेज मैच के साथ समापन हुआ. द लीला पोलो और अचीवर्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में अचीवर्स के लिए अभिमन्यु पाठक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे. वहीं, डेनियल ओटामेंडी ने द लीला पोलो के खिलाफ 3 गोल किए. टीम के लिए हूर अली ने भी एक गोल किया. द लीला टीम से जयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह और अंगद कलान ने 2-2 गोल किए. इसके अलावा कुलदीप सिंह राठौड़ ने भी 1 गोल किया. हालांकि, ये गोल विपक्षी टीम अचीवर्स के खिलाफ नाकाफी साबित हुए. मैच के पहले चरण में ही अचीवर्स की टीम चार गोलकर मैच में विपक्षी टीम पर हावी हो गई. हालांकि, इसके बाद द लीला पोलो टीम ने वापसी करने का प्रयास भी किया, लेकिन मैच बचाने में कामयाब नहीं हो सकी.

पढ़ें. Women Horse Polo : महिला खिलाड़ियों ने घोड़ों को दौड़ाया, सांसद दीया कुमारी परिवार संग रही मौजूद

ये है इतिहास : बता दें कि जयपुर की विरासत के साथ पोलो का खास रिश्ता रहा है. खुद पूर्व जयपुर राज परिवार के सवाई मानसिंह द्वितीय इस खेल के पुनर्वास खिलाड़ी रहे हैं. उन्हीं की कप्तानी में भारत ने पहली मर्तबा पोलो के वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. यह टूर्नामेंट भी उन्हीं को ट्रिब्यूट किया गया. साथ ही इस आयोजन में विरासत और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिला. इस अवसर पर पूर्व मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के साथ जयपुर की कई जानी-मानी हस्ती और पोलो प्रेमी शामिल हुए. वहीं, मुकाबले से पहले विंटेज कारों का लवाजमा आकर्षण का केंद्र रहा.

जयपुर. राजस्थान पोलो ग्राउंड में रविवार को लीला सवाई मान सिंह पोलो कप का फाइनल खेला गया. ये मुकाबला द लीला पोलो और अचीवर्स के बीच खेला गया, जिसमें अचीवर्स ने 7-5 के स्कोर से द लीला टीम को हराकर कप अपने नाम कर लिया. विजेता टीम अचीवर्स के लिए अभिमन्यु पाठक और डेनियल ओटामेंडी ने 3-3 गोल किए, वहीं हूर अली ने 1 गोल कर टीम को जीत दिलाई.

रोमांचक रहा खेल : 16 अक्टूबर से राजस्थान पोलो ग्राउंड पर शुरू हुए लीला सवाई मान सिंह पोलो कप का रविवार को एक हाई वोल्टेज मैच के साथ समापन हुआ. द लीला पोलो और अचीवर्स के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में अचीवर्स के लिए अभिमन्यु पाठक ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल दागे. वहीं, डेनियल ओटामेंडी ने द लीला पोलो के खिलाफ 3 गोल किए. टीम के लिए हूर अली ने भी एक गोल किया. द लीला टीम से जयपुर के पूर्व राज परिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह और अंगद कलान ने 2-2 गोल किए. इसके अलावा कुलदीप सिंह राठौड़ ने भी 1 गोल किया. हालांकि, ये गोल विपक्षी टीम अचीवर्स के खिलाफ नाकाफी साबित हुए. मैच के पहले चरण में ही अचीवर्स की टीम चार गोलकर मैच में विपक्षी टीम पर हावी हो गई. हालांकि, इसके बाद द लीला पोलो टीम ने वापसी करने का प्रयास भी किया, लेकिन मैच बचाने में कामयाब नहीं हो सकी.

पढ़ें. Women Horse Polo : महिला खिलाड़ियों ने घोड़ों को दौड़ाया, सांसद दीया कुमारी परिवार संग रही मौजूद

ये है इतिहास : बता दें कि जयपुर की विरासत के साथ पोलो का खास रिश्ता रहा है. खुद पूर्व जयपुर राज परिवार के सवाई मानसिंह द्वितीय इस खेल के पुनर्वास खिलाड़ी रहे हैं. उन्हीं की कप्तानी में भारत ने पहली मर्तबा पोलो के वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. यह टूर्नामेंट भी उन्हीं को ट्रिब्यूट किया गया. साथ ही इस आयोजन में विरासत और आधुनिकता का मिश्रण देखने को मिला. इस अवसर पर पूर्व मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के साथ जयपुर की कई जानी-मानी हस्ती और पोलो प्रेमी शामिल हुए. वहीं, मुकाबले से पहले विंटेज कारों का लवाजमा आकर्षण का केंद्र रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.