ETV Bharat / state

फैक्ट्री में चोरी के मामले में कबाड़ी समेत 3 गिरफ्तार, पिकअप व चोरी का माल जब्त - Accused of theft arrested in Chaksu

चाकसू में गत 1 जून को आरएमसी मीटर फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Theft in Chaksu factory) है. इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पिकअप भी बरामद कर ली गई है. साथ ही इनकी निशानदेही पर चोरी का माम भी बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक एक आरोपी फरार है.

Accused of theft arrested in Chaksu
फैक्ट्री में चोरी के मामले में कबाड़ी समेत 3 गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त पिकअप व चोरी का माल जब्त
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 11:12 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना पुलिस ने फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए कबाड़ी समेत 3 जनों को गिरफ्तार किया (Accused of theft arrested in Chaksu) है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिकअप जब्त कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है.

थाना के एएसआई मनमोहन बैरवा ने बताया कि 1 जून को छान्देल कला गांव स्थित RMC मीटर फैक्ट्री में चोरी की घटना हुई थी. चोर यहां से पिकअप में माल चोरी कर ले गए थे. वारदात से पूर्व एक आरोपी ने यहां दिन में फैक्ट्री में आकर रेकी भी की थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने कबाड़ का काम करने वाले चाकसू निवासी पवन योगी, चोरी करने वाले कोटखावदा के बीबी के बाढ़ निवासी सलमान खान व आजाद उर्फ एजाद खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद भी किया है. पुलिस फरार आरोपी गणेश सैनी की तलाश कर रही है.

चाकसू (जयपुर). चाकसू थाना पुलिस ने फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए कबाड़ी समेत 3 जनों को गिरफ्तार किया (Accused of theft arrested in Chaksu) है. पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिकअप जब्त कर उनकी निशानदेही पर चोरी का माल भी बरामद किया है.

थाना के एएसआई मनमोहन बैरवा ने बताया कि 1 जून को छान्देल कला गांव स्थित RMC मीटर फैक्ट्री में चोरी की घटना हुई थी. चोर यहां से पिकअप में माल चोरी कर ले गए थे. वारदात से पूर्व एक आरोपी ने यहां दिन में फैक्ट्री में आकर रेकी भी की थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने कबाड़ का काम करने वाले चाकसू निवासी पवन योगी, चोरी करने वाले कोटखावदा के बीबी के बाढ़ निवासी सलमान खान व आजाद उर्फ एजाद खान को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की. आरोपियों ने चोरी की वारदात करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद भी किया है. पुलिस फरार आरोपी गणेश सैनी की तलाश कर रही है.

पढ़ें: Nagaur Crime News : पुलिस ने चोरी की गैंग के मुख्य आरोपी जीजा-साले को पकड़ा...4 महीने में 27 लाख रुपए का माल किया पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.