जयपुर. राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रकों और भारी वाहनों की बैटरी और अन्य उपकरण चुराने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में चुराई गई 2 बैटरियां भी पुलिस ने बरामद की है.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्रीय बजट को बताया 'पांच चुनावी राज्य बजट'...
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रकों औरभारी वाहनों की बैटरी औरअन्य उपकरण चुराने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में चुराई गई 2 बैटरियां भी पुलिस ने बरामद की है. एसीपी चौमू राजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश कुमार सैनी वार्ड नम्बर 3 के विराट नगर जयपुर का रहने वाला है.
कुछ दिनों पहले ट्रक में बैटरी चोरी की घटना को लेकर ट्रक चालक कालू राम नायक ने वीकेआई थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें बताया था कि 28 जनवरी को अपना ट्रक जोड़ला पावर हाउस के सामने खड़ा करके घर चला गया था. 30 जनवरी को वापस जोड़ला पहुंचा तब ट्रक में लगी 2 महंगी बैटरियां गायब मिली. घटना की जानकारी वीकेआई थाने को दी गई. थानाधिकारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए. मामले में सामने आया कि हाईवे पर पहले भी कई ट्रकों से बैटरियां चोरी होने की घटनाएं हुई है. तब सीसीटीवी फुटेज में आए हुलिए के आधार पर बैटरी चुराने में आरोपी राकेश कुमार सैनी की पहचान हुई.
इसके बाद आरोपी राकेश कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी रात को अपने घर से निकलता था और हाईवे और सड़कों पर खड़े वाहनों की रैकी करता था. जिस वाहन के आसपास कोई नहीं होता या फिर कोई भारी वाहन कई दिनों तक हाईवे पर खड़ा नजर आता आरोपी उसकी बैटरी खोल कर चुरा ले जाता था. फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई अन्य चोरी की वारदातें खुलने की आशंका भी जताई जा रही है.
जयपुरः कालवाड़ में हथकढ़ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
कालवाड़ (जयपुर). पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार. अवैध देसी शराब के मामले में 61 पव्वे और 10 लीटर हथकढ़ शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. दूसरी कार्रवाई में एक शातिर बदमाश वाहन चोर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि अवैध शराब नकबजनी के मामलों में सभी थाना अधिकारियों को निर्देशित किया गया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर में चाय पीने से बिगड़ी तबीयत, 2 की मौत, 2 घायल
वहीं, मामलों में वांछित चल रहे अपराधियों पर लगाम कसने के लिए निर्देशित किया गया. जयपुर एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत के निर्देश पर झोटवाड़ा एसीपी के सुपर विजन में कालवाड़ थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी के नेतृत्व में दो कार्रवाई की गई. थाना अधिकारी की ओर से गठित टीम ने थाना क्षेत्र के सारंग का बास से महावीर राजपूत को 61 पव्वो के साथ धर दबोचा. टीम ने दूसरी कार्रवाई करते हुए बनवारी मीणा को थाना क्षेत्र के महेश वास कला से 10 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया.
मौके से 50 लीटर हथकढ़ शराब के वॉश को नष्ट किया गया साथ ही बनाने वाले उपकरणों को भी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तोड़ दिया. थानाधिकारी गुरु दत्त सैनी ने बताया कि कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी जीतू बलाई ने थाना क्षेत्र के सारंग के बास से एक मोटरसाइकिल चुराई थी. जिस पर मुखबिर की सूचना पर टीम ने आरोपी को मोटरसाइकिल सही धर दबोचा और थाने ले आई. पूछताछ में आरोपी जीतू बलाई के खिलाफ कालवाड करधनी थाना में 6 मामले भी दर्ज हो बताए गए. तीनों आरोपियों से पूछताछ कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.