ETV Bharat / state

मनचलों ने किया महिलाओं व युवतियों का जीना दुश्वार, एक आरोपी आया पकड़ में - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर मनचलों की हरकतों ने चलती महिलाओं और युवतियों का जीना दुश्वार (Accused of Harassing Women Arrested in Jaipur) कर रखा है. ऐसे ही एक शिकायत पर पुलिस जब मनचले को ढूंढने पहुंची तो अलग ही मामला सामने आया. जिस मनचले की शिकायत थी, पुलिस को वो नहीं मिला, लेकिन वहां एक दूसरा आरोपी पकड़ में आया है. ये आरोपी भी सड़क किनारे एक महिला से छेड़छाड़ कर रहा था.

ACcused of Harassing Women Arrested in Jaipur
ACcused of Harassing Women Arrested in Jaipur
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 4:54 PM IST

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर सर्किल में एक मनचले ने राह चलती महिलाओं व युवतियों का जीना दुश्वार कर रखा है. इसके खिलाफ मिली शिकायतों के बाद मानसरोवर और शिप्रापथ थाना पुलिस उसे ढूंढने में जुटी लेकिन उसका पता नहीं लग सका. इस पर उक्त आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ को दी गई. डीएसटी साउथ की टीम मानसरोवर व शिप्रा पथ के अलावा मुहाना थाना इलाके में मनचले की तलाश शुरू की तो अजब ही मामला सामने आया.

पुलिस को उक्त आरोपी नहीं मिला, लेकिन मौके पर सड़क किनारे काम कर रही एक महिला को छेड़ता हुआ (Women Harassed in Jaipur) दूसरा मनचला मिल गया. पुलिस ने स्कूटी सवार मनचले की गाड़ी का नंबर नोट किया और उसे सोमवार को पकड़ लिया. हालांकि मनचले ने जिस महिला के साथ छेड़छाड़ की उसकी तरफ से पुलिस में अब तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. जिसके चलते पुलिस ने मनचले को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कई महिलाओं से छेड़छाड़ की बात कबूलीः मुहाना थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि (Accused of Harassing Women Arrested in Jaipur) आरोपी से हुई पूछताछ में उसने कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने की बात कबूल की है. ताज्जुब की बात यह है कि मुहाना थाना पुलिस को आज तक उसके खिलाफ एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर उन महिलाओं को ढूंढने का प्रयास कर रही है जिसके साथ मनचले ने छेड़छाड़ की है. उन महिलाओं को समझाकर व शिकायत लेकर मनचले के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें. इलाज के बहाने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

साथ ही पुलिस उस मनचले की भी तलाश में काफी तेजी से जुटी हुई है, जिसने मानसरोवर व शिप्रा पथ थाना इलाके में कई महिलाओं को युवतियों के साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि मनचला महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता है और जब कोई भी उसका विरोध करता है तो वह मारपीट कर वहां से फरार हो जाता है. कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने आज तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

महिला गरिमा हेल्पलाइन पर करें शिकायत : निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि महिलाएं उनके साथ होने वाले अपराध की जानकारी देने से बिल्कुल भी न झिझकें. महिलाएं छेड़छाड़ को नजरअंदाज न करें और ऐसे मनचले की शिकायत महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 या पुलिस कंट्रोल के नंबर 100 व 112 पर दें. पुलिस मनचले की शिकायत देने वाली महिलाओं की जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखती है. साथ ही उनकी शिकायत पर त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करती है. मनचले के खिलाफ शिकायत देने के लिए महिलाओं को पुलिस थाने भी जाने की जरूरत नहीं है. वह सिर्फ फोन के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.

जयपुर. राजधानी के मानसरोवर सर्किल में एक मनचले ने राह चलती महिलाओं व युवतियों का जीना दुश्वार कर रखा है. इसके खिलाफ मिली शिकायतों के बाद मानसरोवर और शिप्रापथ थाना पुलिस उसे ढूंढने में जुटी लेकिन उसका पता नहीं लग सका. इस पर उक्त आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम साउथ को दी गई. डीएसटी साउथ की टीम मानसरोवर व शिप्रा पथ के अलावा मुहाना थाना इलाके में मनचले की तलाश शुरू की तो अजब ही मामला सामने आया.

पुलिस को उक्त आरोपी नहीं मिला, लेकिन मौके पर सड़क किनारे काम कर रही एक महिला को छेड़ता हुआ (Women Harassed in Jaipur) दूसरा मनचला मिल गया. पुलिस ने स्कूटी सवार मनचले की गाड़ी का नंबर नोट किया और उसे सोमवार को पकड़ लिया. हालांकि मनचले ने जिस महिला के साथ छेड़छाड़ की उसकी तरफ से पुलिस में अब तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. जिसके चलते पुलिस ने मनचले को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

कई महिलाओं से छेड़छाड़ की बात कबूलीः मुहाना थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि (Accused of Harassing Women Arrested in Jaipur) आरोपी से हुई पूछताछ में उसने कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने की बात कबूल की है. ताज्जुब की बात यह है कि मुहाना थाना पुलिस को आज तक उसके खिलाफ एक भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर उन महिलाओं को ढूंढने का प्रयास कर रही है जिसके साथ मनचले ने छेड़छाड़ की है. उन महिलाओं को समझाकर व शिकायत लेकर मनचले के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें. इलाज के बहाने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज

साथ ही पुलिस उस मनचले की भी तलाश में काफी तेजी से जुटी हुई है, जिसने मानसरोवर व शिप्रा पथ थाना इलाके में कई महिलाओं को युवतियों के साथ छेड़छाड़ की है. पुलिस को यह जानकारी भी मिली है कि मनचला महिलाओं व युवतियों के साथ छेड़छाड़ करता है और जब कोई भी उसका विरोध करता है तो वह मारपीट कर वहां से फरार हो जाता है. कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिन्होंने आज तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है.

महिला गरिमा हेल्पलाइन पर करें शिकायत : निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि महिलाएं उनके साथ होने वाले अपराध की जानकारी देने से बिल्कुल भी न झिझकें. महिलाएं छेड़छाड़ को नजरअंदाज न करें और ऐसे मनचले की शिकायत महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 या पुलिस कंट्रोल के नंबर 100 व 112 पर दें. पुलिस मनचले की शिकायत देने वाली महिलाओं की जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखती है. साथ ही उनकी शिकायत पर त्वरित एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करती है. मनचले के खिलाफ शिकायत देने के लिए महिलाओं को पुलिस थाने भी जाने की जरूरत नहीं है. वह सिर्फ फोन के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करवा सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.