कोटपूतली (जयपुर). गत 1 मार्च को रात में कोटपूतली स्थित होटलों में रंगदारी के लिए अंधाधुंध फायरिंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया (Jaipur police arrested accused of firing in Kotputli) है. पुलिस के अनुसार घटना में कुल 8 लोग शामिल थे. 6 आरोपी अभी भी फरार हैं.
जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि घटना में कुल 8 लोग शामिल थे. घटना में शामिल भीमसिंह उर्फ अमित और विशाल धानका के सरिस्का वन क्षेत्र थाना टहला की ढाणी कुंडला में छुपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम के प्रभारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी गई. पुलिस को देख आरोपी जंगल की तरफ भाग गए. पुलिस टीम ने करीब 3 किमी तक आरोपियों का पीछा कर गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: फ्लिपकार्ट ऑफिस में लूट: पुलिस को सूचना देने वाला कर्मचारी ही निकला मुख्य साजिशकर्ता
आरोपियों के पास से घटना में काम में लिया गया देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, खाली खोल बरामद किया गया है. बता दें कि मामले में 8 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई थी. इसमें मुख्य आरोपी प्रदीप गुर्जर को बताया गया है. अन्य 6 आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.