शाहपुरा (जयपुर). क्षेत्र के थाना पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट के आरोप में 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी साकुर अलवर जिले का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ जयपुर ग्रामीण और अलवर के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है.
जानकारी के अनुसार सरकारी कर्मचारियों से मारपीट मामले में 6 साल से फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार आरोपी साकुल उर्फ सेकुल बेरिया का अल्लापुर, अलवर का रहने वाला है. कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह परिहार ने बताया कि जयपुर ग्रामीण अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है.
आरोपी साकुल वर्ष 2012 में विराटनगर इलाके में सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार हुआ था. इसके बाद आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था. जमानत पर बाहर आने के बाद वर्ष 2014 से आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था और फरार चल रहा था.
पढ़ें- घूसखोर SDM की शादी की राह में रोड़े, बिजली कनेक्शन कटा, लग्जरी होटल भी बुक लेकिन नहीं मिली जमानत
आरोपी के खिलाफ न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया हुआ था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम ने आरोपी को पकड़ने के कई बार दबिश भी दी, लेकिन वह हाथ नहीं लग रहा था. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से आरोपी साकुल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ जयपुर ग्रामीण और अलवर के पुलिस थानों में गौवंश अधिनियम, शराब तस्करी, जानलेवा हमला, मारपीट और अवैध हथियार रखने के करीब 10 मामले दर्ज है.