जयपुर. राजधानी की जवाहर नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 लाख रुपए की लूट की झूठी कहानी गढ़ने वाले आरोपी मुनीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से रकम भी बरामद की है. जानकारी के अनुसार पैसों की जरूरत होने के चलते आरोपी ने ही लूट की झूठी कहानी रची और फिर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
जवाहर नगर में एक व्यापारी के पास मुनीम का काम करने वाले फैजान नामक युवक ने टूटी पुलिया के पास हमलावरों की ओर से सिर पर हमला कर 4 लाख रुपए लूटकर ले जाने की शिकायत पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला तो कुछ भी संदिग्ध नहीं दिखाई दिया.
पढ़ें- जयपुर शर्मसारः चलती कार में युवती के साथ गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस
वहीं, शक होने पर जब पुलिस ने मुनीम फैजान से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने खुद ही लूट की झूठी कहानी गढ़ने और 4 लाख रुपए हड़पने की बात स्वीकार की. इस पर पुलिस ने आरोपी मुनीम फैजान को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से 3 लाख 96 हजार रुपए बरामद किए. आरोपी पिछले 3 से 4 साल से एक व्यापारी के यहां मुनीम का काम कर रहा था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि पैसे की जरूरत होने पर उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी.