जयपुर. करौली में दलित युवती की हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुक्रवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचा, हालांकि पुलिस प्रशासन ने छात्रों को लाल कोठी श्मशान घाट से पहले ही रोक दिया और लाठीचार्ज करते हुए छात्रों को यहां से खदेड़ दिया. इस दौरान 7 छात्रों को हिरासत में भी लिया गया. प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कुछ छात्रों को चोट भी आई, जिन्हें जबरन एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
7 छात्र हिरासत में : महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के विरोध में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पहले राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया. इसके बाद वहां से विधानसभा के लिए कूच किया. हालांकि विधानसभा से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों को रोक दिया गया. राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के लिए छात्रों ने दंडवत प्रणाम करते हुए गुहार लगाई और फिर बैरिकेडिंग क्रॉस करने के कोशिश की. इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीणा सहित कुछ छात्र घायल हो गए. प्रदर्शनकारी छात्रों में से 7 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया और घायल होशियार मीणा और मनु दाधीच को अस्पताल भेजा है.
पढे़ं. हैवानियत की हद : दलित युवती का किया अपरहण, मुंह पर डाला तेजाब, फेंका कुएं में
पुलिस पर बर्बरता पूर्वक पीटने का आरोप : हिरासत में लिए गए छात्रों ने बताया कि करौली में दलित युवती की मौत मामले में पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता राष्ट्रपति को ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे. उनका आरोप है कि इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें रोका गया और गाली-गलौच की गई. साथ ही उन्हें बर्बरता पूर्वक पीटा गया. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए गहलोत सरकार कोई कदम नहीं उठाती. उनके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर पुलिस प्रशासन की ओर से लाठीचार्ज करवाई जाती है. वहीं, एडिशनल डीएसपी भरतलाल ने छात्रों की चोट को बैरिकेडिंग पर चढ़ते वक्त आई खरोच बताया. साथ ही कहा कि छात्र मुख्य मार्ग को रोक रहे थे, इसलिए उन्हें यहां से हटाया गया है.
ये है मामला : करौली जिले में गुरुवार को एक दलित युवती का शव कुएं में मिला था. युवती के साथ गैंगरेप कर उसे एसिड डाल जलाकर मारने की आशंका जताई जा रही है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में युवती के एसिड से झुलसने के अलावा सीने में गोली भी मिली है. मामले में बीजेपी प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.