जयपुर. संगरिया विधानसभा सीट से विधायक चुने गए अभिमन्यु पूनिया अब दोहरी जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. पूनिया को राजस्थान यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उनके अलावा सुधींद्र मूंड और यशवीर सूरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. दरअसल, अभिमन्यु पूनिया सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं. वहीं, 13 मई, 2023 को हुए यूथ कांग्रेस के चुनाव में पूनिया को सबसे ज्यादा वोट मिले थे. पूनिया को 2 लाख 30 हजार 79 वोट मिले थे, जबकि इन चुनाव में दूसरे पायदान पर रहे सुधींद्र मूंड को 1 लाख 97 हजार 385 और तीसरे पायदान पर रहे यशवीर सूरा को 1 लाख 59 हजार 640 वोट मिले थे.
बावजूद इसके यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर सीधा फैसला नहीं लेते हुए इंटरव्यू का रास्ता अपनाया गया और इंटरव्यू के लिए तीनों प्रत्याशियों को दिल्ली बुलाया गया, जहां शीर्ष नेतृत्व ने अंतिम फैसला लिया. भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने अभिमन्यु पूनिया को अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के आदेश जारी किए. उनके अलावा सुधींद्र मूंड और यशवीर सूरा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. हालांकि, इससे पहले तक चुनाव में सर्वाधिक वोट प्राप्त करने वाले प्रत्याशी युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनता आया है. लेकिन पहली बार टॉप 3 कैंडिडेट्स को साक्षात्कार प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है.
-
संगरिया विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया जी को राजस्थान युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
साथ ही श्री यशवीर शूरा जी एवं श्री सुधींद्र मूंड जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई देता हूँ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राजस्थान युवा कांग्रेस… pic.twitter.com/q4eTypWNgk
">संगरिया विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया जी को राजस्थान युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 16, 2023
साथ ही श्री यशवीर शूरा जी एवं श्री सुधींद्र मूंड जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई देता हूँ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राजस्थान युवा कांग्रेस… pic.twitter.com/q4eTypWNgkसंगरिया विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया जी को राजस्थान युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने पर मैं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) December 16, 2023
साथ ही श्री यशवीर शूरा जी एवं श्री सुधींद्र मूंड जी को कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर बधाई देता हूँ।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राजस्थान युवा कांग्रेस… pic.twitter.com/q4eTypWNgk
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनिया को राजस्थान यूथ कांग्रेस में मिले सर्वाधिक मत, दिल्ली में इंटरव्यू के बाद होगा अध्यक्ष का फैसला
आपको बता दें कि अभिमन्यु पूनिया पहले राजस्थान विश्वविद्यालय में महासचिव पद पर रह चुके हैं. इसके बाद उन्हें एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया. हालांकि 2020 में पायलट प्रकरण की वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पायलट से उनकी इस वफादारी का फल उन्हें विधानसभा चुनाव 2023 में मिला. पूनिया को कांग्रेस का टिकट दिलाने में सचिन पायलट ने असम भूमिका निभाई. और फिर पूनिया ने चुनाव जीत कर संगरिया में कांग्रेस का परचम भी फहराया.