जयपुर. जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आप को बड़ी जीत मिली है. आप की इस जीत का जश्न पंजाब, दिल्ली के साथ ही राजस्थान में भी मनाया गया. राजधानी जयपुर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराके इस जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर आप के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि लोकसभा उपचुनाव में आप की जीत पंजाब सरकार के सवा साल के काम का परिणाम है, जो जनता ने दिया है.
कांग्रेस के गढ़ में आप की जीत - नवीन पालीवाल ने कहा कि जालंधर में लोकसभा का उपचुनाव हुआ, जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को जनता ने भारी समर्थन के साथ विजयी बनाया है. शनिवार को पंजाब के लोगों ने ईमानदार राजनीति के साथ काम करने वाली आम आदमी पार्टी पर फिर से भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि ये जीत विरोधी ताकतों को कड़ा तमाचा है. पालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की ईमानदार मॉडल को अब देश की जनता भी स्वीकार करने लगी है. पंजाब में जिस तरह से सवा साल में आप ने काम करके दिखाया है, उसी का प्रतिफल उपचुनाव में देखने को मिला है.
इसे भी पढ़ें - सीएम से बातचीत के बाद सरपंचों का आंदोलन खत्म, इन मांगों पर बनी सहमती, जानें सबकुछ
जालंधर के लोगों ने जताया आप पर भरोसा - जालंधर लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ कही जाती है. यहां 9 में से 5 विधायक कांग्रेस के हैं. वहीं, इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने अपने केंद्रीय मंत्रियों को मैदान में उतार रखा था. बावजूद इसके आम लोगों ने आप पर भरोसा व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी , अनुराग ठाकुर हो या फिर मनोज तिवारी इन सब के बीच आम आदमी पार्टी की सस्ती बिजली, अच्छा पानी, रोजगार, स्वास्थ्य और अच्छी शिक्षा भारी पड़ी और जालंधर के लोगों ने आप को अपना समर्थन दिया.
कर्नाटक में बढ़ा वोट प्रतिशत - कर्नाटक चुनाव को लेकर नवीन पालीवाल ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने हमें बहुत प्यार दिया है. हमारे काम को वहां भी सराहा गया है. आम आदमी पार्टी वहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ी और वहां आप को 5 प्रतिशत से अधिक मत मिला है. पालीवाल ने कहा कि आप केवल कर्नाटक में ही नहीं, बल्कि सभी राज्यों में अपनी जमीन मजबूत कर रही है, जो पार्टियां काम नहीं करती है और तुष्टीकरण की राजनीति करती हैं उनके खिलाफ हमने मोर्चा खोल दिया है.