जयपुर. दिल्ली में हुए तथाकथित शराब घोटाले के मामले में आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. आप ने देश के सभी राज्यों में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही पार्टी की ओर से कहा गया कि ईडी और सीबीआई के जरिए केंद्र सरकार आप के नेताओं को टारगेट करने की कोशिश कर रही है, लेकिन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले पर एक आदेश में माना है कि कोई घोटाला ही नहीं हुआ है. प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा और सचिव मीनाक्षी सेठी जैदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब एक साल से केंद्र की भाजपा नीत एनडीए सरकार झूठ बोल बोलकर आप को टारगेट कर रही है. उन्होंने दावा किय कि इस तरह का कोई घोटाला हुआ ही नहीं है.
पहले 100 करोड़ और अब 30 करोड़ - दीपक मिश्रा ने कहा भाजपा एक साल से बार-बार झूठ बोलकर 100 करोड़ का कथित शराब घोटाला बता रही थी. उन्होंने दावा किया कि ईडी ने जो चार्जशीट दाखिल की है, उसमें ये घोटाला 100 करोड़ से घटकर 30 करोड़ पर आ गया. भाजपा के नेताओं की हमेशा से ये योजना रही है कि झूठ को इतनी बार दोहराया जाए कि वो आखिरकार लोगों को सच लगने लगे. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपा किसी मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस कर रही है और उस पर ईडी और सीबीआई प्रेस कांफ्रेंस को आधार बनाकर जांच शुरू कर दी. आज पूरा देश देख रहा कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कैसे भाजपा कर रही है.
इसे भी पढ़ें - सचिन पायलट के सवाल पर सीएम अशोक गहलोत ने साधी चुप्पी, सड़क पर छात्रों की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने की ये घोषणा
सिसोदिया को नहीं मिल रही बेल - दीपक मिश्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया को षड्यंत्र में फंसाया गया है. इसलिए बेल नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं ईडी ने अपनी चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम दिया, जबकि संजय सिंह ने इसे चुनौती देने की बात की तो ईडी ने उनका नाम स्पेलिंग मिस्टेक बताकर माफी मांगकर नाम को हटा दिया. इससे साफ हो जाता है कि सिर्फ फंसाने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है. आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव के बीच भाजपा इसी तरह से षड्यंत्र कर रही है.
पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश - आप की प्रदेश सचिव डॉ. मीनाक्षी सेठी जैदी ने कहा कि भाजपा कथित शराब घोटाले के नाम पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. ताकि किसी भी तरह से पार्टी की छवि को खराब की जा सके. मीनाक्षी ने आगे मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि असल में शराब घोटाले नाम की कोई चीज है ही नहीं और ये बात कोर्ट की ओर से भी कही गई है. आज पूरे देश कि जनता अरविंद केजरीवाल को एक कट्टर ईमानदार नेता के रूप में देखती है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से आए दिन मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, उससे मोदी की छवि दिन ब दिन धूमिल हो रही है.